“फ्यूजन” विज्ञान उत्सव 2024
कैम्ब्रीज कॉनवेन्ट स्कूल में आयोजित हुआ ‘ विज्ञान मेला’जिसका उद्देश्य हमारे युवाओं में रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देना है। इसमें स्कूल के बच्चों ने गणित और विज्ञान विषयों पर आधारित मॉडलों को प्रदर्शित किया। और उनके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
बच्चों ने सोलर पावर , विद्युत मोटर, सूत से सूत्र तक, प्रकाश का परावर्तन, आज्ञाकारी गेंद, तलों में घर्षण, विद्युत जनरेटर, तोड़ो और जोड़ो जैसे आकर्षक मॉडल बनाए।विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया रोबॉट खास आकर्षण का केंद्र रहा तथा प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों का आत्मविश्वास तों सभी के मन को गदगद करनें वाला था जिस उत्साह से वें अपने मॉडल के बारे में बता रहें थे मानो आइंस्टीन , न्यूटन , एडीसन जैसे वैज्ञानिकों नें फिर से जन्म ले लिया हो । संस्था प्राचार्य ज्योति खत्री ने बताया कि इन कार्यक्रमों का आयोजन विज्ञान विषय को रोचक बनाने और बच्चों को खेल-खेल में गणित और विज्ञान की जानकारी देने के लिए किया गया है। विद्यार्थियों नें विज्ञान मेले में फूडस्टाल और झूलो का आनंद भी लिया । विद्यार्थियों का निर्देशन श्री लोकेश छिँपा, ज्योति शर्मा , पूर्वी व्यास, अमरनाथ सर आदि विज्ञान एवम गणित के विषय अध्यापकों के द्वारा किया गया । छात्रों का मनोबल बढ़ाने हेतु पधारे हुए सभी अभिभावकों को, विद्यालय प्रशासन द्वारा धन्यवाद दिया गया।
Add Comment