कॉलोनियां डूबीं, घरों तक पहुंचा पानी:3 फीट तक पानी जमा; दीवार ढहने से 2 घायल; ट्रैक्टर ट्रॉलियों के जरिए रेस्क्यू शुरू
बीकानेर में बुधवार को हुई बारिश के बाद शहर की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं। घरों के अंदर तक पानी पहुंच गया है। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। कॉलोनियों में घर के आगे खड़े दुपहिया और चार पहिया वाहन भी पानी में डूब गए हैं।
जिला प्रशासन देर रात से इन कॉलोनियों में कैंप करके लोगों को बाहर निकाल रहा है। जोड़बीड़ एरिया में स्थित अनाथ आश्रम के चारों तरफ पानी इकठ्ठा हो गया है, बच्चों को घर की छत पर शरण लेनी पड़ी है। उधर, श्रीडूंगरगढ़ में बारिश के बारह घंटे बाद भी पानी जमा हुआ है।
शिवबाड़ी एरिया में पानी दीवार तक पहुंच गया। तीन-चार फीट पानी के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे।
मौसम विभाग के मुताबिक बीकानेर में बुधवार रात तक 39 MM ही बारिश हुई लेकिन हकीकत ये है कि बारिश इससे कई गुना अधिक हुई थी। मौसम विभाग की प्रयोगशाला मुरलीधर व्यास नगर में है जहां बारिश अन्य इलाकों की तुलना में कम हुई है। शहर के अन्य क्षेत्रों में बारिश बहुत ज्यादा हुई।
करीब एक घंटे तक बारिश के बाद बीकानेर शिवबाड़ी एरिया में सबसे ज्यादा पानी जमा हुआ है। यहां कुछ प्राइवेट कॉलोनियों में पानी घरों के अंदर तक पहुंच गया है। वहीं अनाथ आश्रम के बच्चे पानी के कारण बच्चे बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। देर रात से बच्चे आश्रम की छत पर बैठे हैं। नगर निगम आयुक्त सहित कई अधिकारी अब इसी क्षेत्र में है और लोगों को बाहर निकाल रहे हैं।
श्रीडूंगरगढ़ में सबसे अधिक असर देखने को मिला। जहां हॉस्पिटल से लेकर सभी सरकारी हॉस्पिटल पानी-पानी हो गये है। अस्पताल के सभी कमरों में पानी पहुंचने के बाद मरीज और डॉक्टर को बैठने में भी परेशानी हो रही है। कस्बे के आडसर बास सहित कई क्षेत्रों में पानी अब तक जमा है।
पानी पहले की तुलना में कुछ कम हुआ है लेकिन अब तक जमा हुआ है। वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है वही दूसरी तरह जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित नजर आ रहा है।
शिवबाड़ी एरिया में प्रशासनिक अधिकारी डेरा डाले हुए हैं।
इन कॉलोनियों में पानी ही पानी
शिवबाड़ी के पास ही स्थित महाराजा विहार, बजरंग विहार, वल्लभ गार्डन क्षेत्र में भारी बारिश के बाद पाल टूट जाने के कारण आपदा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। देर रात नगर निगम द्वारा बड़ी संख्या में लोगों को रेस्क्यू किया गया। नगर निगम अभी भी कार्य कर रहा है। महापौर सुशीला कंवर भी मौके पर पहुंच रही हैं।
ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए बच्चों को बाहर निकाला जा रहा है।
ट्रैक्टर ट्रॉली से बाहर निकाला
घरों में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली लगाई हुई है। लोगों को ट्रॉली में बैठाकर बाहर ला रहे हैं। सौ से ज्यादा लोगों को इसी तरह पानी से बाहर निकाला जाएगा।
श्रीडूंगरगढ़ के स्कूल में आधा गेट तक पानी पहुंच गया है। यहां स्कूलों में छुट्टी करनी पड़ी है।
Add Comment