कोचिंग से लौट रहे स्टूडेंट को बस ने कुचला, मौत:लोगों ने पकड़ा तो ड्राइवर नशे में था, बोला- मैनें किया क्या है?
भीलवाड़ा में गुरुवार की शाम साइकिल से घर लौट रहे 15 साल के स्टूडेंट को स्कूल बस ने कुचल दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने बस के ड्राइवर को पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया- ड्राइवर नशे में था और उसे मालूम ही नहीं था कि उसने एक मासूम को रौंद दिया है। मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ध्रुव कोचिंग से पढ़कर लौट रहा था और रास्ते में यह हादसा हो गया।
बस ने कुचला मौके पर ही मौत
प्रताप नगर कार्यवाहक थानाधिकारी राधा अहीर ने बताया- हादसा शाम करीब 5.45 बजे शक्ति नगर चौराहे के रिंग रोड पर बालाजी मंदिर के पास हुआ। मंदिर के सामने एक निजी स्कूल बस ने साइकिल पर जा रहे आदर्श नगर निवासी दसवीं क्लास के छात्र ध्रुव सिंह(15) पिता शैलेन्द्र सिंह भाटी को टक्कर मार दी और उस पर गाड़ी चढ़ा दी। इससे ध्रुव की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बच्चे को महात्मा गांधी हॉस्पिटल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को डिटेन कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मासूम के पिता क्लोथिंग प्रोसेस हाउस में फिनिशिंग मास्टर हैं और ध्रुव उनका इकलौता बेटा था।
जैसे ही बस ने ध्रुव को कुचला, राहगीरों ने तुरंत बस के ड्राइवर को पकड़ लिया।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- ड्राइवर नशे में था
प्रत्यदर्शी विष्णु ने बताया- बच्चा अपनी साइकिल पर जा रहा था, तभी ऋषभ ग्लोबल स्कूल की बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। बस ड्राइवर की जेब से गांजे की पुड़िया भी मिली है। जब उसकी बस रुकवाई तो वह नशे में था। वह कह रहा था कि हुआ क्या है, मुझे क्यों रुकवाया है? हमनें ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
Add Comment