बीकानेर। आज कोडमदेसर तालाब में एक युवक का शव मिला है, युवक की मृत्यु तालाब में डूबने से हुई है ।प्रारंभ में शव को गजनेर रेफरल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जिसके बाद शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट किया गया है।


युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। राजकुमार खडगावत ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान के सेवादार शोएब भाई, मोहम्मद जुनेद, ताहिर रमजान और राजकुमार खडगावत मौके पर पहुंचे। शव को पीबीएम अस्पताल मोर्चरी में रखा गया है संस्थान ने इसकी पहचान कर परिजनों तक सूचना पहुंचाने में सहयोग की अपील की है।

Add Comment