
कोरोना के बाद फिर से गुलजार होने लगे हैं राजस्थान , बीकानेर के पर्यटन स्थल
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में एक बार फिर देशी-विदेशी पर्यटकों की आवाजाही में इजाफा हुआ है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बाद देश का पर्यटन उद्योग सुनामी झेल रहा है ।परंतु अब टीकाकरण के पश्चात एक बार फिर पर्यटन उद्योग को पंख लगने लगे हैं।
कोरोनावायरस से पर्यटन उद्योग लगभग ठप्प हो गया था।इस उद्योग से जुड़े लोग रोजगार की तलाश में इधर उधर भटक रहे थे। अब फिर से एक बार टीकाकरण होने तथा मौसम के अच्छे मिजाज के कारण बीकानेर में देश के कोने-कोने से आए पर्यटकों के कारण पर्यटन उद्योग फिर से गति पकड़ रहा है।
बीकानेर में पर्यटकों की बढ़ती संख्या और हाल ही में कोरोना के बाद पर्यटन उद्योग के बारे में विस्तृत बातचीत करते हुए पर्यटन उपनिदेशक भानु प्रताप सिंह ने कहा कि आगामी 8 और 9 जनवरी को बीकानेर में ऊंट महोत्सव के आयोजन को लेकर भी पर्यटन विभाग द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है तथा जिला प्रशासन तथा सरकार से इसके लिए अनुमति मिलते ही इन तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जहां गत जून माह तक बीकानेर में पर्यटकों की संख्या शून्य थी वही जुलाई से अब तक बीकानेर में बहुतायत में पर्यटक पहुंचने लगे हैं तथा 12 हजार से बढ़कर यह संख्या अब तक गत माह तक 30 हजार तक पहुंच गई है । विवाह इत्यादि अन्य आयोजन होने के कारण भी इस माह अधिक संख्या में पर्यटकों के बीकानेर आने की उम्मीद है। पर्यटन को रोजगार का एक अहम माध्यम बताते हुए उन्होंने कहा कि स्वदेशी के साथ-साथ अब विदेशी पर्यटकों के लिए भी वीजा इत्यादि जारी होने लगा है सरकार भी इस हेतु प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग सोशल डिस्टेंसिंग एवं सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक बार पुनः पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाने के लिए प्रयासरत है।
महाराष्ट्र से आए कुछ पर्यटकों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क इत्यादि का सही तरीके से उपयोग हो रहा है। इतने लंबे अरसे बाद फिर से एक बार यात्रा रोमांच भरने वाली है।गुजरात के सोलापुर से आए एक पर्यटक ने बताया कि राजस्थान के किलों और हवेलियों को देखना अपने आप में बहुत खूबसूरत अनुभव है।
Add Comment