NATIONAL NEWS

कोलायत में विकास के नाम पर सिर्फ व्यापार हुआ- अंशुमानसिंह

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ग्रामीणों ने प्यार के तराजू में अंशुमान को तौला

बीकानेर। कोलायत विधान सभा क्षेत्र से अधिकृत प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी का कोलायत के गांवों में जन सम्पर्क अभियान गति पकड़ रहा है। भाजपा प्रत्याशी भाटी जिस गांव में भी जा रहे है वहां के ग्रामीण अपने प्रेम के तराजू में अपना प्रत्याशी को तोल रहे है तो फूलों की वर्षा कर अपनी भावनाओं इजहार कर रहे हैं। इस जन सम्पर्क अभियान में अन्य दलों के प्रभावी नेता भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।

समुद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि चावड़ा बस्ती, बच्छासर, कोलासर, मेघासर, अक्कासर, भोजुसर, भोलासर, हाडला भाटियान, मांखां, झझू, चकविजयसिंहपुरा, सियाणा, नैणिया, खारा, नान्दडा, खजोड़ा, भेलू व हनुमाननगर में सघन जन सम्पर्क किया। भाजपा प्रत्याशी भाटी ने जन सम्पर्क अभियान की शुरूआत चावड़ा बस्ती में भाटी भव्य स्वागत किया गया। चावड़ा बस्ती में भाजपा शहर उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा ने पार्टी की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अंशुमानसिंह को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी अंशुमानसिंह ने कहा कि पिछले दस सालों में कोलायत में कांग्रेस के संरक्षण में भूमाफियां हावी हो गये उन्होंने गोचर, तालाब, आगोर व श्मसान भूमि तक को नहीं छोड़ा। कोलायत में विकास के नाम पर जमकर व्यापार हुआ हर काम में कमीशनखोरी हावी रही। आम आदमी को अपने छोटे-मोटे काम के लिए सरकारी अफसरों को रिश्वत देनी पड़ती थी। ऊर्जा मंत्री के क्षेत्र में सबसे ज्यादा बिजली कटौती हुयी इस कारण कुओं से सिंचित होने वाले गांवों में किसानों की लाखों रूपयों की फसलें बर्बाद हो गयी। अंशुमान ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं का श्रेय कांग्रेस के लोग ले रहे है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि आगामी 25 नवम्बर को वोट की चोट देकर भ्रष्टाचारियों को घर बिठाये व भाजपा को भारी मतों से विजयी बनायें। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे जीतने के बाद सीधा संवाद रखेगें। बीच में किसी की मध्यस्थता नहीं रहेगी। बच्छासर में भाजपा प्रत्याशी ने भोमियोंजी व शिवजी मंदिर में दर्शन किये वहां पर जबर्दस्त स्वागत कर गुड़ का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सफी खान, हुसैन खान, मघाराम सारण, इन्दसिंह, डूंगरसिंह, चैनाराम कुम्हार, मदनसिंह, सोहनसिंह चावड़ा, तेड़ाराम मेघवाल, हनुमानराम नायक, भूरे खां, मूलाराम नायक, नरेन्द्रसिंह सियाणी, मनोहरलाल सियाग, सोहनसिंह कच्छावा, आसकरण उपाध्याय भाजपा नेता ने भाजपा प्रत्याशी को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र की जनता उनके साथ है व उन्हें रिकॉर्ड मतों से आगे रखेंगे। भाटी जन सम्पर्क के दौरान कोलासर पहुंचे वहां उन्होंने चामुण्डा माताजी मंदिर, जीण माताजी मंदिर व रामदेवजी मंदिर में दर्शन किये यहां पर भी भाटी के पहुंचने पर स्वागत किया गया व शगुन में गुड़ बांटा गया। सैकड़ों की तादाद में जमा हुए ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी अंशुमान सिंह ने कहा कि आप मुझे अपना समर्थन दें। मैं आपको आपकी सेवा की गारन्टी देता हूं। उन्होंने कहा जीतने के बाद गांव के चौक का पूर्ण विकास मेरी प्राथमिकता में रहेगा । इस अवसर पर गणेश पाईवाल, गोपाल पाईवाल, रामेश्वर पाईवाल, पुनम पाईंवाल, मनोज पाईवाल, विनय पाईवाल, कोजु खां व आसकरण उपाध्याय ने भाटी को विश्वास दिलाया कि वे यहां से जमकर भाजपा के पक्ष में मतदान करेगें। कोलासर के उपाध्याय मोहल्ला में ठाकुरजी के दर्शन के बाद जेपी पंडित, गोपाल उपाध्याय, मांगीलाल ने सैकड़ों लोगों के साथ अंशुमान का स्वागत किया व समर्थन का भरोसा दिलाया। भाजपा प्रत्याशी इसके बाद मेघासर पहुंचे मेघासर में सतीदादी के दर्शन के बाद जन सम्पर्क शुरू किया । इस अवसर पर लुणा महाराज, आरकरण उपाध्याय सरपंच, कोजु खां, सुनील रामावत, लक्ष्मण जाजड़ा, द्वारका प्रसाद, केसुराम, सुन्दर जोशी, बजरंगलाल व गणपत ने ग्रामीणों की ओर से भाटी को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र की जनता भाजपा के साथ है उन्हें नरेन्द्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। यहां के मेघवालों के मौहल्ले में रामदेवजी के दर्शन कर जनसम्पर्क किया। यहां पर बद्रीराम मेघवाल, चेतन मेघवाल, मोहनराम मेघवाल, चान्दाराम मेघवाल, केदार मेधवाल, गणेश मेघवाल, ने भाटी को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र की जनता भाजपा के पक्ष में वोट करें। यहां पर कांग्रेसी नेता नत्थु महाराज ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रत्याशी भाटी के अक्कासर पहुचने पर शाल, साफा व माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सही राम सियाग, नैनूराम गोदारा, भागीरथ गोदारा, श्रीलाल राठी, धर्माराम गोदारा, रेवतराम कस्वा, सुरजाराम नाई, सुरजाराम भादू, मांगीलाल गोदारा, लक्ष्मण कुम्हार, गफार खान, व बाबूलाल बेरड ने भाजपा प्रत्याशी से कहा किवे कांग्रेस के कुशासन व रिश्वत खोरी से परेशान हो चुके है इसलिये क्षेत्र की जनता भाजपा के पक्ष में ही मतदान करेगी। भाजपा प्रत्याशी इसके बाद भोजुसर पहुंचे गिरधारी लाल उपाध्याय, भूराराम, पुरुषोत्तम उपाध्याय, नवीन उपाध्याय, लालचन्द, हसन खां, कालू खां, व रामदान उपाध्याय ने भाटी का जबरदस्त स्वागत किया। इस अवसर पर अशंमानसिंह ने कहा कि जितने के बाद जनता से सीधा संवाद रखेगें, बीच में किसी की मध्यस्थता नहीं होगी। क्षेत्र के लोगों ने भाटी को विश्वास दिलाया किवे तन मन से आपके साथ है। भोलासर पहुचने पर अंशुमान ने ठाकुर जी के दर्शन किये। यहां जमा हुए सेकड़ों ग्रामीणों के समक्ष किशोर कुमावत ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर भंवरदास, नारायण राम, जेठाराम प्रजापत, हरिकिशन चाण्डक, मोहनलाल कुमावत, गुमानसिंह, बजरंगसिंह, सांवरमल जोशी, व मोहनसिंह मास्टर सहित सेकड़ों ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी अंशुमानसिंह का स्वागत किया। यहां पर अंशुमान सिंह ने भोलासर की समस्याओं को सिरे से समाप्त करने की बात की। हाडला भाटियान में भी अंशुमानसिंह का भव्य स्वागत किया गया यहां पर बालूसिंह, देवीसिंह, सुरजसिंह राठौड, गुमानसिंह, मांगु सिंह, हुकमाराम, करणीसिंह, गणेज जी सुथार, फतेहसिंह, डूंगरराम नाई सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र की जनता भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करेगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!