कोल्डड्रिंग में नशीला पदार्थ पिलाकर किया रैप:दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, JC भेजा
दुष्कर्म करने के मामले में फरार आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 13 अप्रैल 2022 को पीड़िता ने रिपोर्ट दी थी। बताया कि 11 अप्रैल पीहर नोखा आई हुई थी। पीहर में घर के आगे खड़ी थी, तभी रिश्ते में भाई नोखा निवासी राकेश कुमार नायक वहां आया।ढाणी चलने की बात पर कहा मैं छोड़ दूंगा। इसके बाद राकेश के साथ बाइक पर चली गई। राकेश कुमार वहां से नोखा रेलवे प्लेटफॉर्म ले गया। वहां उसने कोल्डड्रिंग पिलाई। जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ। फिर रेलवे प्लेटफॉर्म से रायसर रेलवे फाटक के आसपास ले गया। वहां सुनसान जगह ले जाकर बलात्कार किया।थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी उसके निवास स्थान तिरूपती नगर के पिछे नोखा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। कार्यवाही में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई श्रवणकुमार, हैड कांस्टेबल बलवानसिंह, कानि गणेश, कानि पेमाराम, कांस्टेबल चालक गणेशाराम शामिल रहे।
Add Comment