NATIONAL NEWS

कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण के कार्यों की माॅनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त:उपखण्डवार आरएएस अधिकारियों को दी जिम्मेदारी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीेकानेर, 26 मई। मुख्यमंत्रीे श्री अशोक गहलोत के ‘मेरा गांव – मेरी जिम्मेदारी’ अभियान के तहत जिले में कोविड-19 के संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए 10 राजस्थान प्रशासन अधिकारियों को नोडल अधिकारी और 10 चिकित्साधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इस संबंध में जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर जिले में कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण, कोविड प्रबंधन, घर घर सर्वे की मोनिटरिंग, हैल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण के साथ साथ विभिन्न लक्षित समूहों के टीककारण की गति को बढ़ाने एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभार्थियों के शत-प्रतिशत पंजीकरण को सुनिश्चित करने एवं इसकी प्रभावी देखरेख के लिए जिले में उपखण्डवार नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए है।  
जिला कलक्टर नमित मेहता ने खाजूवाला उपखण्ड के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेवराम धोजक को नोडल अधिकारी तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डाॅ. राहुल हर्ष को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ के लिए अतिरिक्त आयुक्त आबकारी अजीत सिंह राजावत को नोडल तथा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.एल. मीणा को सहायक नोडल, बीकानेर शहर के लिए नगर निगम आयुक्त ए.एच. गौरी को नोडल तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश गुप्ता को सहायक नोडल, छत्तरगढ़ के लिए नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित को नोडल तथा चिकित्सा अधिकारी देशनोक डाॅ. लोकेश गुप्ता को सहायक नोडल, लूणकरणसर के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक की उप महानिरीक्षक ऋषिबाला श्रीमाली को नोडल, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. योगेन्द्र तनेजा को सहायक नोडल, कोलायत के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश को नोडल, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के प्रभारी डाॅ. नवल गुप्ता को सहायक नोडल, नोखा के  लिए सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सबीना बिश्नोई को नोडल, चिकित्सा एवं स्वास्य विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. देवेन्द्र चौधरी को सहायक नोडल, बीकानेर ग्रामीण के लिए नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा को नोडल, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रमेश गुप्ता को सहायक नोडल, बज्जू के लिए उपनिवेशन उपायुक्त कन्हैयालाल सोनगरा को नोडल, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डाॅ. संदीप अग्रवाल को सहायक नोडल, पूगल के लिए उपनिवेशन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त राम रतन सांकरिया को नोडल तथा जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ. सी.एस. मोदी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी संबंधित उपखण्ड के जनप्रतिनिधियों यथा सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, उप प्रधान, पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्य, वार्ड पंच, सरपंच, सभापति, महापौर, उपमहापौर एवं अन्य सामाजिक संगठनों तथा गैर सरकारी संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं इत्यादि से सम्पर्क कर वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण से उत्पन्न विकट स्थितियों का सामना करने के लिए सभी जाति, धर्म, विचारधारा से ऊपर उठकर मानव मात्र के लिए आगे आने एवं मानव सेवा के लिए आमजन से मिलकर कार्य करने व मानव धर्म निभाने हेतु प्रेरित करेंगे। इसके साथ ही नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी सप्ताह में कम से कम एक बार अपने संबंधित उपखण्ड का भ्रमण कर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के संबंध में आवंटित उपखण्ड के दौर के दौरान सर्वे के आधार पर दवा वितरण व्यवस्था, संबंधित उपखण्ड के एक सीएचसी, पीएचसी, सीसीसी और दो ग्राम पंचायत मुख्यालय का प्रति सप्ताह दौरा करेंगे तथा ब्लाॅक में स्वास्थ्य सेवाओं व कोविड प्रबंधन की समीक्षा करेंगे। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड में होम क्वारन्टीन हुए व्यक्तियों की गाईडलाईन के अनुसार आईसोलेशन के नियमों की पालना की समीक्षा करेंगे तथा भौतिक सत्यापन भी करेंगे। भविष्य में कोविड-19 की तृतीय लहर के मद्देनजर पहले से ही रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से विश्लेषण करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सभी पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करवायेंगे तथा योजना की प्रगति का समीक्षा करेंगे। डोर टू डोर सर्वे का प्रभावी पर्यवेक्षण करेंगे। उपखण्ड में पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति संबंधी समस्त सेवाओं व पब्लिक डिलीवरीज का प्रभावी पर्यवेक्षण कर सेवाओं में सुधार करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी भ्रमण के दौरान स्थानीय ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठकर कर प्रगति की समीक्षा करेंगे। प्रगति में अपेक्षित सुधार के लिए आवश्यक कार्यवाही करते हुए साप्ताहित रिपोर्ट प्रत्येक शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।


FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!