बीकानेर। गोगागेट स्थित अग्रसेन भवन से भव्य ध्वजा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसका विधिवित शुभारंभ बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेठानन्द व्यास, शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, शहर महामंत्री मोहन सुराणा द्वारा श्री श्याम बाबा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं ध्वजा यात्रा को धर्म ध्वजा दिखाकर रवाना किया।
महासचिव सुरेश चन्द्र भसीन ने बताया कि ध्वजा यात्रा अग्रसेन भवन से रवाना होकर बागड़ी मोहल्ला से बड़ा बाजार होते हुए रांगड़ी चौक से ठंठेरा मार्ग से पुराना जेलरोड होते हुए कोटगेट से महात्मा गांधी मार्ग (केईएम रोड) से पब्लिक पार्क होते हुए सर्किट हाऊस से जयपुर रोड होते हुए श्याम धाम पहुंची। जहां बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री सिद्धी कुमारी ने भक्तों को अपर्णा पहनाकर ध्वजा यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर देहात भाजपा के अध्यक्ष जालमसिंह भाटी सहित गणमान्यजनों ने भी यात्रा का स्वागत किया। कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जिंदल ने बताया कि दौरान यात्रा का जगह-जगह विभिन्न प्रकार के पुष्पों से और इत्र द्वारा श्री श्याम बाबा की अद्भुत झांकियों पर वर्षा भक्तगणों द्वारा स्वागत किया गया। यात्रा सुबह ९ बजे से आरंभ हुई, इस दौरान जगह-जगह शीतल जल, शर्बत, अल्पाहार से धर्म ध्वजा में शामिल पदयात्रियों की सेवा धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं द्वारा की गई। अध्यक्ष के.के शर्मा ने बताया कि ध्वजा यात्रा के श्याम धाम पहुंचने के बाद सैंकड़ो श्रद्धालु भक्तों महिलाओं, पुरुष और बच्चों की मौजूदगी और बाबा के जयकारों के साथ श्री खाटू वाले श्याम बाबा की विशेष आरती और महापूजा का आयोजन किया गया। महापूजा के बाद श्री श्याम बाबा के भक्तों में महाप्रसादी का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्यजनों ने शामिल होकर बाबा के दर्शन लाभ लिए। प्रन्यास से कार्यक्रम में के.के. शर्मा, ओमप्रकाश जिन्दल, पुखराज सोनी, अशोक तंवर, किशन जोशी, बृजमोहन जिन्दल सहित गोपाल अग्रवाल, बल्लू अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अन्य श्याम भक्तों का सहयोग रहा।
Add Comment