*खुदा की इबादत में झुके सिर, नहीं बजे लाउड स्पीकर: लाउड स्पीकर के नियम का हुआ पालन, लेकिन भीड़ बढ़ी तो सड़क पर उतरे नमाजी*
अलीगढ़ की शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने अलविदा की नमाज अदा की। भरी दोपहर में हजारों की संख्या में नमाजी पूरी आस्था के साथ ऊपर कोट स्थित जामा मस्जिद पहुंचे और उन्होंने खुदा की इबादत में अपने सिर झुकाए। शासन व कोर्ट के आदेशानुसार बिना लाउड स्पीकर के ही जामा मस्जिद में नमाज अता फरमाई गई। अलीगढ़ के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब जामा मस्जिद में लाउड स्पीकर नहीं बजे और बिना स्पीकर के ही नमाजियों ने अलविदा की नमाज अदा की। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक में नमाज के प्रति उत्साह रहा और लोगों ने पूरी अस्था के साथ खुदा की इबादत की और नमाज अता की। अमन चैन की दुआ के साथ अलीगढ़ में नमाज अता की गई।
*सड़क पर भी पढ़ी गई नमाज*
प्रशासन ने अलविदा की नमाज को देखते हुए पहले ही जामा मस्जिद की ओर जाने वाले मार्गों पर रूट डायवर्जन कर रखा था। वहीं शुक्रवार को जब भीड़ बढ़ी तो हर साल की तरह नमाजियों ने सड़क पर ही नमाज अता करनी शुरू कर दी। मस्जिद के चारों ओर नमाजियों ने सड़क पर ही नमाज अता की। सड़क के साथ ही नमाजियों ने फुटपाथ और दुकानों के अंदर बैठकर भी नमाज पढ़ी और अल्लाह का शुक्र अदा किया।
*तेज धूप ने छुड़ाए लोगों के पसीने*
अलीगढ़ में शुक्रवार को तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा और गर्म हवाओं ने लोगों को खूब परेशान किया। ऐसे में नमाजियों को धूप में पसीने छूट गए। दोपहर 1 बजे से ही ऊपर कोट स्थित जामा मस्जिद में नमाजी एकत्रित होने शुरू हो गए और दोपहर 1:45 बजे से नमाज शुरू हुई। इस दौरान तीखी धूम में नमाजियों ने अल्लाह की इबादत की और उनसे शांति की दुआ मांगी। इसके साथ ही उन्होंने इंसानियत की रक्षा करने और देश को सलामत रखने की दुआ की।
*पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद*
अलविदा की नमाज के दौरान भारी संख्या में पुलिस प्रशासन और आरएएफ के जवान मुस्तैद रहे। मस्जिद के चारों को भारी संख्या में पुलिस फोर्स रही। इसके साथ ही दंगा नियंत्रण टीम और एलआईयू की टीम भी सक्रिय रही और शांति प्रिय व्यवस्था के साथ अलविदा की नमाज पूरी कराई गई। मुख्य शाही जामा मस्जिद के साथ शहर की अन्य मस्जिदों में भी नमाज हुई और यहां भी प्रशासन की व्यवस्थाएं दुरुस्त रही। एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल, एसपी सिटी कुलदीप गुनावत, एसपी ट्रैफिक मुकेश कुमार समेत विभिन्न अधिकारी ऊपर कोट स्थित जामा मस्जिद में नमाज के दौरान मौजूद रहे।
Add Comment