जयपुर
जयपुर में युवक को बैट से पीट-पीटकर मारने वाले बेटे और इस घटना को छिपाने वाले इंस्पेक्टर पिता की एक और करतूत सामने आई है। इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा खुद को डीआईजी बताकर बाजार में धौंस जमाता था और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने से भी नहीं चूकता था। इस मामले में इंस्पेक्टर के खिलाफ रेस्टोरेंट मालिक ने परिवाद दिया है। अभी हत्या के मामले में इंस्पेक्टर के बेटा क्षितिज शर्मा को पुलिस ने अरेस्ट कर रिमांड पर लिया है। वहीं, इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है।
जब पड़ताल की तो सामने आया कि आरोपी क्षितिज शर्मा गुस्से वाला था। पहले भी कॉलोनी में कई लोगों से मारपीट कर चुका था, लेकिन पिता के सीआई होने के कारण कोई शिकायत नहीं करता था। सीआई प्रशांत शर्मा और उसकी पत्नी भी मारपीट कर चुकी है।
होटल के सर्वर रूम में पिता-पुत्र की ओर से की गई तोड़फोड़ थी।
सीआई प्रशांत शर्मा ने 29 मार्च को वैशाली नगर में गणेश मार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट पार्टी के लिए बुक किया था। इस दौरान सीआई ने खुद को डीआईजी बताया था। प्रशांत ने रेस्टोरेंट मालिक को कहा- वह रात को फैमिली और दोस्तों के साथ यहां पर खाना खाने आएंगे। एडवांस के 3 हजार रुपए देकर प्रशांत और उनका बेटा क्षितिज शर्मा रेस्टोरेंट से चले गए।
इसके बाद देर शाम 7 बजे प्रशांत शर्मा 20 लोगों के साथ रेस्टोरेंट पहुंचा। रेस्टोरेंट के रूफटॉप पर जाने के बाद प्रशांत ने परिवार के साथ बैठकर शराब पीना शुरू कर दिया। इस पर रेस्टोरेंट स्टाफ ने फैमिली रेस्टोरेंट होने की बात कही। शराब पीना बंद करने के लिए कहा। इस पर प्रशांत शर्मा और उनका बेटा क्षितिज शर्मा स्टाफ से झगड़ा करने लगा। होटल मैनेजर ने बीच-बचाव कर सभी को खाने के लिए बैठा दिया।
होटल की टेबल पर लगा कांच भी तोड़ दिया।
प्रशांत बोला- वह डीआईजी है, इतने रुपए ही देगा
इसके बाद प्रशांत शर्मा और उनका बेटा खाने को लेकर वेटर पर कमेंट करने लगे। खाना खिलाने के बाद वेटर 13,904 रुपए का बिल लेकर प्रशांत के पास पहुंचा। प्रशांत ने वेटर को 5 हजार रुपए दिए। वेटर ने पूरे पैसा देने की बात कही। प्रशांत बोला- वह डीआईजी है। इतने रुपए ही देगा।
होटल में जगह-जगह तोड़फोड़ की गई।
बेटे ने शुरू की थी तोड़फोड़
इस दौरान क्षितिज ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ शुरू कर दी। क्षितिज ने शराब ज्यादा पी रखी थी। इसलिए परिवार ने उसे दूसरी कार से भेज दिया। इसके बाद होटल के पोर्च में प्रशांत और उसकी पत्नी ने होटल मालिक और उसकी पत्नी पूजा सोनी के साथ मारपीट की।
पीसीआर पहुंची तो उन्हें भी बोला था डीआईजी हूं
पूजा की सूचना पर वैशाली नगर थाने की पीसीआर पहुंची। पुलिस को देखकर प्रशांत ने उन्हें भी कहा- वह डीआईजी है। इसके बाद पुलिस ने उनका वीडियो बनाया और मौके से चली गई। पुलिसकर्मियों ने जाते-जाते कहा- अगर आपको कोई परेशानी हो तो थाने आ जाना, शिकायत दर्ज कर लेंगे। पीसीआर जाने के बाद प्रशांत ने दोबारा से झगड़ा शुरू कर दिया था। इसके बाद रेस्टोरेंट मालिक पत्नी के साथ वैशाली नगर थाने पहुंचा। प्रशांत शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दी।
सीसीटीवी चुरा ले गए थे
खुद को डीआईजी बताने वाला इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा रौब दिखाकर होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर तक कब्जे में लेकर चोरी कर ले गया। मामला सामने आने के बाद गुरुवार देर रात इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया।
क्या है मामला
दरअसल, 2 मार्च को जयपुर पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर के बेटे ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। आरोपी क्षितिज शर्मा ने युवक के सिर पर बैट से लगातार वार किए थे। इसके बाद परिवार की मदद से बॉडी को कार में रखकर ले गया था। घटना रजनी विहार पार्क के पास मंगलवार रात करीब 10:30 बजे की थी। पुलिस ने क्षितिज को गिरफ्तार कर लिया था।
Add Comment