बीकानेर।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर बीकानेर में खेल सप्ताह का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर बबिता जैन ने अपने संबोधन में कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में युवा सप्ताह का आयोजन किया जाता है इस बार राज्य सरकार ने खेल सप्ताह के रूप में राज्य के विद्यार्थियों के लिए मनाने का निश्चय किया जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी की कम से कम एक खेल में सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। खेलों का उद्देश्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और खेल भावना का विकास करना है। कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ संतोष बैद के निर्देशन में महाविद्यालय में नियमित चलने वाले नवाचार ध्यान के माध्यम से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डूंगर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नरेंद्र नाथ ने विद्यार्थियों के चिर यौवन के निर्माण में खेलों के महत्व को प्रति स्थापित किया। कक्षा कक्ष के बाहर भी खेलों के माध्यम से विद्यार्थी बहुत कुछ सीखते हैं। खेल प्रभारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने टीम भावना, आत्मनिर्भरता तथा आत्मविश्वास के निर्माण में खेलों की भूमिका चिन्हित की। खेल प्रभारी डॉ गणेश मूंधडा ने मोबाइल के इस युग में युवाओं के लिए खेलों की महती आवश्यकता पर प्रभाव डाला। धन्यवाद ज्ञापन डॉ.सुनीता स्वामी ने किया कार्यक्रम का संचालन डॉ.राम निवास बिश्नोई ने किया तत्पश्चात खेल सप्ताह के प्रथम दिन कैरम बोर्ड तथा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेता विद्यार्थियों ने अगले चरण के लिए क्वालीफाई किया। दिनांक 9 जनवरी को कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, कैरम तथा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेलों के प्रति उनका उत्साह देखते ही बनता था।
Add Comment