बीकानेर(गंगाशहर)। राजकीय सेटेलाइट अस्पताल में सोनोग्राफी व डिजिटल एक्स-रे मशीन के साथ ही नवनिर्मित दवा भण्डार गृह का लोकार्पण समारोह दिनांक 8 जुलाई को सायं 05:30 बजे आयोजित होगा। गंगाशहर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मुकेश बाल्मिकी ने बताया कि इस लोकार्पण समारोह में असम के राज्यपाल माननीय श्री गुलाब चन्द कटारिया ऑन-लाइन शिरकत करेंगे एवं बीकानेर पश्चिम के विधायक श्री जेठानन्द व्यास एवं सम्भागीय आयुक्त श्रीमती वन्दना सिंघवी का सान्निध्य प्राप्त होगा। गंगाशहर नागरिक परिषद् के गंगाशहर इकाई के चेयरमेन ने बताया कि उक्त दोनों मशीनों का लोकार्पण समाजसेवी एवं गंगाशहर के लब्धप्रितिष्ठित श्री जसकरण जी बोथरा की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर किया जा रहा है। दूगड़ ने बताया कि ये मशीनें जसकाण बोथरा फाउण्डेशन, मुम्बई के सोजन्य से प्रदान की गई है। सम्पतलाल दूगड़ ने बताया कि अस्पताल में दवा भण्डारण के लिए बड़े भण्डार गृह की अति आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए गंगाशहर नागरिक परिषद् ने सौजन्यप्रदाताओं के सहयोग से दवा भण्डार गृह का निर्माण करवाया है। इसका लोकार्पण भी साथ में किया जायेगा। इस लोोकर्पण समारोह में क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों, भामाशाहों एवं प्रबुद्ध व गणमान्य व्यक्ति शिरकत करेंगे।
Add Comment