REPORT BY DR MUDITA POPLI
गडकरी दौरे के दौरान किसने किया गढ़ फतेह और किसका रहा पलड़ा भारी, विधायकों में मंचासीन होने की होड़ से लंच के दौरान किसने पाई कुर्सी, पढ़ें पूरा खेल
आगामी चुनावी बिसात और बीकानेर में अमृतसर जामनगर इकोनामिक कॉरिडोर के लोकार्पण हेतु प्रधानमंत्री के दौरे की पूर्व तैयारी के लिए सड़क परिवहन ,राजमार्ग एवं जहाजरानी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बीकानेर दौरा स्वयं में महत्वपूर्ण रहा।
जहां एक और आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट की इच्छा रखने वाले स्थानीय नेता गडकरी के आसपास नजर आए। वही पत्रकारों से मुखातिब हुए गडकरी ने भी मंद मंद शब्दों में दौरे को राजनीति से प्रेरित मान ही लिया। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं ने अपने अपने रसूख का प्रदर्शन करने का यह मौका खूब भुनाया।
इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कॉरिडोर का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तथा इसके लोकार्पण हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में हाईवे पर स्पीड तय करने के बारे में उन्होंने साफ कहा कि यह समवर्ती सूची का विषय है तथा इस पर निर्णय लेने का अधिकार केवल केंद्र के पास नहीं है। इसके बावजूद आज उन्होंने इस रोड पर 140 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर ट्रायल किया है तथा 15 दिनों में स्पीड को लेकर केंद्र एक नई नीति की घोषणा शीघ्र ही करेगा। उन्होंने कहा कि लैंड डिसिप्लिन को लेकर राज्य एवं केंद्र मिलकर कार्य करेंगे ताकि रोड पर एक्सीडेंट की संभावनाएं कम से कम हो। एक राजनीतिक सवाल पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि पॉलिटिक्स इंस्ट्रूमेंट ऑफ सोशियो इकोनामिक रिफॉर्म है इसलिए राजनैतिक दल यदि सत्ता में आने का प्रयास करते हैं तो इसे गलत नजर से नहीं देखा जाना चाहिए।
दौरे के दौरान बीकानेर से भाजपा सांसद तथा कानून एवं संसदीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के कोलकाता यात्रा पर होने के कारण उनकी कमी खासी महसूस हुई। बीकानेर पूर्व से भाजपा विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी भी इस दौरे के दौरान नदारद रहीं। लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा जहां गडकरी और राहुल कसवां के साथ मंचासीन नजर आए, वहीं नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई को पत्रकार वार्ता के अंतिम दौर में मंच पर जगह मिली। इस बार भी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू दौरे की तरह गडकरी दौरे के दौरान भी बीकानेर में मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित लाइमलाइट में रही।गडकरी के हेलीपैड पर उतरने से लेकर भोजन तक के दौरान मेयर और उनका परिवार गडकरी के साथ साए की तरह रहा। तो एक आला अफसर ने इस दौरान एक अच्छे होस्ट की भूमिका का निर्वहन भी किया। वही राजस्थान के सबसे कम उम्र के सांसद चूरू से भाजपा सांसद राहुल कसवां,सूरतगढ़ से बीकानेर तक पल पल गडकरी के साथ रहे। अब प्रधानमंत्री मोदी कब बीकानेर आते हैं, ये वक्त बताएगा।
पर इस सारे घटना क्रम के बीच मीडिया में राजस्थान की सड़कों को अमेरिका जैसा बनाने का दावा करने वाले गडकरी से बीकानेर के लोगों की बस हाईवे की सड़कों को चलने लायक बनाने की तमन्ना है।
Add Comment