NATIONAL NEWS

गर्मियों में बिजली सप्लाई को बेहतर बनाने के लिए बीकेईएसएल ने की पूरी तैयारी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। शहर में गर्मियों में बिजली की आपूर्ति को और बेहतर बनाने के लिए बीकेईएसएल ने पूरी तैयारी कर ली है। उपभोक्ताओं को इस साल अच्छी गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति मिलती रहे, इसके लिए करीब 8 करोड रूपए का निवेश कर बडे स्तर पर विद्युत तंत्र को सुदृढ किया गया है। चार नए पॉवर ट्रांसफारमरों की क्षमता बढाई गई है, साथ ही चार नए ट्रांसफारमर लगाए गए हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार बिजली की खपत में करीब 8 प्रतिशत बढोतरी होने की संभावना है।

बीकेईएसएल के सीओओ जयंतराय चौधरी ने बताया कि शहर में उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति और ट्रिपिंग को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए चेतनानन्द, पवनपुरी, गौशाला और व्यापार नगर में लगे 5-5 एमवीए की जगह 8-8 एमवीए के पॉवर ट्रांसफारमर लगाकर इन ट्रांसफारमरों से जुड़े इलाकों की क्षमता बढाई गई हैं। इसके अलावा शिवबाडी, हिमतासर, 66 केवी व मैन जीएसएस में 5-5 एमवीए के पॉवर ट्रांसफारमर लगाए गए हैं। चौधरी ने बताया कि 138 नए और वितरण ट्रांसफामरों को अपग्रेड किया गया है। इससे इन ट्रांसफामरों की क्षमता 25 एमवीए और पॉवर ट्रांसफामरों की क्षमता 32 एमवीए बढ़ गई है। इसके अलावा एक 11 केवी का नया फीडर तैयार करने के साथ 11 केवी के एक फीडर को दो फीडर में तब्दील किया गया है।

चौधरी ने बताया कि पिछले कई महीनों से चल रही नियमित मेंटीनेंस के दौरान ढीले तारों को टाइट करने, पेड़ों की छंटाई, पुराने जम्फर को बदलने, ट्रांसफारमरों की ऑयल की जांच, टूटे
इन्सुलेटर को बदलने और लोड आंकने जैसे काम किए गए। इस साल हुई सुदृढीकरण के कार्यों से अब चेतनानन्द क्षेत्र में नत्थुसर, सूर्यदसानी, मोटा चौक, पवनपुरी में बल्लभ नगर, पवनपुरी विस्तार, बीकानेर नर्सिंग होम, जीएडी, अत्योदय नगर, जवाहर नगर, माखन भोग, गौशाला, व्यापार नगर, बोथरा चौक, चौधरी कॉलोनी, चौपडा स्कूल, जेके टायर, करणी मार्बल, शिवबाडी क्षेत्र में अम्बेडकर नगर, शिवाबाडी गांव, केशव नगर, वसुन्धरा कॉलोनी, जय नारायण व्यास कॉलोनी के सभी सेक्टर, मूर्ति सर्किल, गौतम सर्किल और जेएनवी कॉलोनी का मैन मार्केट और अन्य क्षेत्रों की बिजली सप्लाई और बेहतर हो जाएगी।

बिजली की मांग में 8 प्रतिशत बढोतरी की संभावना

पिछले साल शहर में बिजली की मांग 213.29 मेगावाट थी जो इस साल करीब 230 मेगावाट होने की संभावना है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!