गुरुकुलम फैशन बीकानेर एन इनिशिएटिव बाय आई एल आई एफ डी द्वारा 23 एवं 24 जुलाई को संस्थान परिसर में आर्ट एंड क्राफ्ट कम्पीटिशन एवं एक्जीबिशन का आयोजन
बीकानेर। ड्रेस डिजाइनिंग संस्थान “गुरुकुलम फैशन बीकानेर एन इनिशिएटिव बाय आई एल आई एफ डी के चार वर्ष पूर्ण होने पर 23 जुलाई एवं 24 जुलाई 2022 को संस्थान परिसर में आर्ट एंड क्राफ्ट कम्पीटिशन एवं “एक्जीबिशन का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में संस्थान की निदेशक रेशु माथुर महोबिया ने बताया कि बच्चों,युवाओं एवं महिलाओं के सर्वागीण विकास के लिए उनकी रुचि के अनुसार मार्गदर्शन एवं उन्हें मंच देने के उद्देश्य से संस्थान द्वारा चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 23 जुलाई से 24 जुलाई 2022 तक हमारे नये परिसर ए 138 मिलन ट्रैवल रोड, सार्दुलगंज, बीकानेर में “आर्ट एंड क्राफ्ट कम्पीटिशन’ एवं एक्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिभागियों को तीन श्रेणियों में से किसी में भी स्वनिर्मित प्रोडक्ट प्रदर्शित करना है। एक पैनल आफ ज्यूरी द्वारा तीनों श्रेणियों के अलग अलग विनर चुने जायेंगे, जिन्हें 24 जुलाई को पुरस्कार दिया जायेगा तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाणपत्र दिया जायेगा ।
रेशु माथुर महोबिया ने बताया कि इस आयोजन के दौरान कुछ स्टाल्स भी लगाई जा रही है, जिनमें बीकानेर वासियों को अनेक वैरायटी के विशेष प्रॉडक्ट्स उपलब्ध होंगे।
इससे पूर्व संस्थान में पूर्व छात्राओं सहित स्टाफ एवं अभिभावकों की उपस्थिति में केक काट कर सभी ने गुरुकुलम परिवार को बधाई एवं शुभकामनायें दी।
Add Comment