गुरुद्वारा इच्छा पूरक ईशरसर साहिब 32 एफ (आरायण) में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का हुआ समापन
श्रीगंगानगर
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्र छाया में गुरु हरगोबिंद साहिब के जीवन व संत बाबा ईशरसिंह (राड़ा साहिब) वालों की याद में गुरुद्वारा इच्छा पूरक ईशरसर साहिब 32 एफ (आरायण) में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत बाबा साधुसिंह छाहड़ (संगरूर वाले) की अगुवाई में समूह संगत के सहयोग से रविवार को गुरमत समागम का आयोजन किया गया। जत्थेदार भाई सुखजीतसिंह ने बताया कि 1, 2 व 3 मार्च रविवार को गुरमत समागम मनाया गया।
इस गुरमत समागम में सुबह 10 से सांय 4 बजे व रात्रि 7 से 10 बजे तक कीर्तन वान सजाया गया, जिसमें संत बाबा साधूसिंह छाहड़ (संगरूर वाले), संत बाबा लखवीरसिंह रत्तवाड़ा साहिब वाले, संत बाबा हरीसिंह रंधावे वाले, संत इंद्रपालसिंह देवीवाल वाले, बाबा गुरजंटसिंह मंडवी वाले व संत बाबा जतिंदरसिंह मलकपुर वाले गुरुबाणी सुनाकर संगतों को निहाल किया। जत्थेदार सुखजीतसिंह ने बताया कि इस समागम के दौरान अमृत संचार करवाया गया जिसमें 53 लोगों ने अमृत ग्रहण कर किया। कार्यक्रम के दौरान गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।
Add Comment