गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर होंगे महंगाई राहत शिविर
बीकानेर, 7 जून। महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड 26 का शिविर गंगाशहर स्थित राम भवन, चोपड़ा बाड़ी बद्री भैरव मंदिर, वार्ड 27 का शिविर हनुमंत स्कूल गंगाशहर, वार्ड 50 का शिविर अधिशासी अभियंता कार्यालय, जिला उपखंड द्वितीय, जलदाय विभाग, रानी बाजार तथा वार्ड 51 का शिविर नगर विकास न्यास कार्यालय में आयोजित होंगे। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप 30 जून तक नियमित रूप से आयोजित होंगे।
इसी श्रृंखला में नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ वार्ड 28 का शिविर श्रीराम भवन, खाजूवाला के वार्ड 16 का शिविर नगर पालिका में, देशनोक के वार्ड 17 का शिविर विश्वकर्मा भवन में तथा नोखा के वार्ड नं. 27 का शिविर अंबेडकर स्कूल कर्मचारी कॉलोनी एवं वार्ड 28 का शिविर नगर पालिका टाउन हॉल में आयोजित होगा।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के गाढ़वाला एवं मालासर, लूणकरणसर के मनाफरसर एवं बामनवाली, श्रीडूंगरगढ़ के ठुकरियासर एवं लिखमादेसर, कोलायत का गजनेर एवं चानी में, नोखा के गजरूपदेसर, झाड़ेली एवं चिताणा, बज्जू के जागणवाला, पूगल के कुम्हारवाला, छत्तरगढ़ के 4 एडब्ल्यूएम में, खाजूवाला के 40 केवाईडी में शिविर आयोजित होंगे।
निकिता भाटी
Add Comment