NATIONAL NEWS

गुरु भक्ति संध्या, गुरु पूजा, दिव्य ध्यान एवं सेवा सम्मान के साथ आर्ट ऑफ लिविंग मनाएगा गुरु पूर्णिमा का उत्सव

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर केंद्र द्वारा भजन संध्या, गुरु पूजा, दिव्य ध्यान एवं सेवा सम्मान के विशिष्ट आयामों के आयोजन रविवार, 02 जुलाई 2023 को ट्रांसपोर्ट गली, रानी बाजार स्थित कथूरिया भवन में होंगे। आर्ट ऑफ लिविंग ब्यूरो कम्यूनिकेशन के बीकानेर जोनल मीडिया कोऑर्डिनेटर गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि रविवार को ही प्रातः 7 बजे से आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी की रिकार्डेड वॉयस में सुदर्शन क्रिया का अद्भुत कार्यक्रम भी इसी स्थान पर आयोजित किया जाएगा। सायंकाल 7 बजे गुरु पूजा एवं दिव्य ध्यान के आयोजन होंगे। सायं 7:30 बजे गुरु भक्ति भजन संध्या में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुमेरु भजन गायक जितेंद्र सारस्वत द्वारा भजनों की दिव्य प्रस्तुतियां दी जाएंगी। खैरीवाल ने बताया कि इस अवसर पर टीम अवर फॉर नेशन का सम्मान भी संस्था द्वारा किया जाएगा।
संस्था के वरिष्ठ सदस्य रवि कथूरिया, अपेक्स राजेश मुंजाल वरिष्ठ प्रशिक्षिका साधना सारस्वत इत्यादि के नेतृत्व में इन आयोजनों को भव्यतम बनाने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग की टीम सप्ताह भर से जुटी हुई है। रवि कथूरिया ने आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों, कार्यकताओं एवं डिवोटिज से विशेष अपील की है कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में इस अनुपम संध्या में सम्मिलित होकर अपने गुरु के प्रति श्रद्धा व समर्पण के भावों की अभिव्यक्ति अवश्य ही दें।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!