भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से राज्य में उत्पादित ऑक्सीजन की स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं ।गृह सचिव द्वारा इस संदर्भ में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को निर्देशित किया गया है कि वे जिला स्तर पर कलेक्टर को निर्देशित कर प्रत्येक जिले में उत्पादित हो रही ऑक्सीजन की स्थिति को स्पष्ट करें ।यही नहीं यदि किसी जिले में ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़े हैं तो उनका भी विवरण तुरंत दें तथा उनको पुनः प्रारंभ करवाने की व्यवस्था करें ।साथ ही मुख्य सचिवों को निर्देशित किया गया है कि कोविड-19 के एक्टिव केस को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर ऑक्सीजन का वितरण किया जाए। साथ ही इस संदर्भ की रिपोर्ट तत्काल गृह मंत्रालय को उपलब्ध कराई जाए

Add Comment