NATIONAL NEWS

गेट पर नोटिस चिपका कर गायब हो गया पूरा परिवार:महिला बोली- मुझे और बेटी को लोग तंग करते हैं

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गेट पर नोटिस चिपका कर गायब हो गया पूरा परिवार:महिला बोली- मुझे और बेटी को लोग तंग करते हैं

घर के गेट पर नोटिस लिखकर 7 सदस्यों का पूरा परिवार गायब हो गया। नोटिस में लिखा था- आज दीपावली पर हम गांव छोड़कर जा रहे हैं। समाज के कुछ लोगों ने हमें मजबूर कर दिया है। हमारे पार कोई रास्ता नहीं बचा है। मामला जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के रेनवाल थाना इलाके के बासड़ी खुर्द ग्राम पंचायत के सावंत का बास गांव का है।

शनिवार को परिवार के गेट पर यह नोटिस देख गांव में हड़कंप मच गया। पीड़ित परिवार ने स्थानीय सरपंच व समाज के अन्य लोगो पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। घर के बाहर एवं अंदर नोटिस चस्पा किया है। पीड़ित परिवार के घर छोड़ने की एवं नोटिस चस्पा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई।

गेट के अंदर व बाहर यह नोटिस चस्पा मिला।

गेट के अंदर व बाहर यह नोटिस चस्पा मिला।

ये लिखा है नोटिस में
आज हम सभी घरवाले दीपावली के त्योहार पर गांव छोड़कर कर जा रहे हैं…क्योंकि समाज के कुछ लोगों ने हमें व हमारे परिवार को हमारा घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया है…समाज के दूसरे लोगों ने भी तमाशा देखा और कुछ नहीं किया..इसलिए हमारे पास और कोई रास्ता नहीं बचा है…हमारे गांव छोड़ने के जिम्मेदार सरपंच जगन्नाथ यादव, जगदीश ठेकेदार, रामधन अधिवक्ता, लक्ष्मी निवास यादव पंचायत सदस्य, ओमप्रकाश ठुकरान, कानाराम डागर, राज सिंगड़ आदि लोग हैं…समाज के बाकी लोगों ने मिलकर तमाशा देखा और कुछ नहीं किया…आज के बाद हमारे परिवार के साथ कोई अनहोनी हुई तो उसके जिम्मेदार भी ये सभी नामजद लोग व यादव समाज के लोग होंगे…हम कहां जा रहे हैं, क्या करेंगे, इसका कोई अता-पता नहीं है।

परिवार सहित गायब होने का कारण
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व दो परिवारों में मारपीट की घटना हुई थी। इसके बाद एक परिवार ने सरपंच व अन्य पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इधर, सरपंच ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। पीड़ित परिवार की महिला का कहना है कि गांव के कुछ युवक उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करते हैं। मेरे साथ भी बदतमीजी की जाती है।

घर के अंदर भी इसी तरह का नोटिस दिखा।

घर के अंदर भी इसी तरह का नोटिस दिखा।

सरपंच व पंचायत समिति सदस्य पर लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित परिवार ने बासड़ी खुर्द सरपंच जगन्नाथ यादव एवं पंचायत समिति सदस्य सहित अनेक लोगों पर लगाए गंभीर आरोप है। यह विवाद दो परिवारों के मध्य आपसी लड़ाई के बाद उत्पन्न हुआ है। जिसमें एक परिवार के साथ सदस्य अचानक घर छोड़कर गायब हो गए।

सरपंच बोला- आरोप निराधार
मामले को लेकर बांसडी खुर्द के सरपंच जगन्नाथ यादव में आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है। सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज निराधार है। इस तरह के किसी भी मामले की जानकारी मुझे नहीं है। सरपंच ने बताया कि वह इस तरह का जो भी मामला हुआ है उसकी पुलिस एवं प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं।

सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होते ही पुलिस हरकत में
सोशल मीडिया पर घर छोड़ने का नोटिस चस्पा होने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और घर से गायब हुए 7 सदस्यों की पुलिस ने जांच शुरू कर दी। लापता परिवार के जोबनेर थाना इलाके खेजड़ा वास में होने की जानकारी मिली है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!