NATIONAL NEWS

गैस सिलेंडरों की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का बीकानेर में “लंच विद प्राइम मिनिस्टर” अनोखा कार्यक्रम

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गैस सिलेंडरों की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का “लंच विद प्राइम मिनिस्टर” अनोखा कार्यक्रम

#बीकानेर में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का "लंच विद प्राइम मिनिस्टर" अनोखा कार्यक्रम

दिनांक 13 मार्च 2023 को प्रेस बयान जारी करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला की समिति राज्य महासचिव डॉ सीमा जैन ने बताया कि आज बीकानेर जिला कमेटी ने “लंच विद प्राइम मिनिस्टर” कार्यक्रम का आयोजन बीकानेर जिला कलेक्ट्री पर किया। जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष रजिया ने की। जिला सचिव फरजाना ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में विभिन्न कमेटियों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। राज्य महासचिव डॉ सीमा जैन बताया कि विरोध प्रदर्शन अनोखे तरीके से करते हुए खाली गैस सिलेंडर को फूल माला पहनाकर, चूल्हे की अगरबत्ती की गई और ईंटो का चूल्हा बनाकर गोबर की थेपडियों से रोटियां बना कर नमक मिर्च की चटनी और रोटी का भोग प्रधानमंत्री की फोटो को लगा कर आरती उतारते हुए “मोदी सरकार तुम शर्म करो”, “मोदी सरकार तुम होश में आओ”, “गैस सिलेंडरों की बढ़ी हुई कीमतें वापस लो” के नारों से उतारी गई। महंगाई को और ज्यादा तेज करने के लिए गैस सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी का महिलाओं ने कड़ा विरोध करते हुए कहा कि उज्वला के नाम पर महिलाओं को बेवकूफ बनाया गया और अब लगातार दामों में बढ़ोतरी के साथ जनता का जीना बेहाल हो गया है। गरीब महिलाएं सिलेंडर भरवाने में असमर्थ है। महिलाओं ने 3 घंटे तक धरना लगाकर चूल्हे पर रोटी बनाकर खुद खाई और दूसरों को भी खिलाई प्रदर्शन का नेतृत्व हसीना, शांति, उर्मिला, रमजानी, मोनिका, सुगरा, मुन्नी, खातून, विमला, लक्ष्मी पाल, बिस्मिल्लाह आदि ने किया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!