बीकानेर।गौ ज्ञान विज्ञान संगोष्ठी श्री द्वारकाधीश मंदिर जी कांकरोली में होगी जानकारी देते हुए मानद प्रतिनिधि श्रेयांस बैद भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार ने बताया की 15 व 16 जुलाई को गौ वंश मंथन , काऊ प्रॉडक्ट व गौ समग्र द्वारा आयोजित होने वाली संगोष्ठी में राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ अपना उद्बोधन देंगे । संगोष्ठी में गौ वंश मंथन के राष्टीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, गौ समग्र के राष्ट्रीय संयोजक विनीत स्नाद्धय, काऊ प्रॉडक्ट ऐसोसियेसन की राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारत सरकार के भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड की सदस्या मोनिका अरोड़ा,संयोजक सत्तयनारायण मिश्रा, करिश्मा वैष्णव, स्मन्यवक जब्बर सिंह,बीकानेर से प्रेम खत्री सहित गौ प्रेमी कार्यक्रम में भाग लेंगे।
Add Comment