ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करना राज्य सरकार की प्राथमिकता-भाटी
बीकानेर, 26 जून। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को कोलायत विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत
कोलासर में 30 लाख की लागत बनने वाले नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र के भवन तथा चार दिवारी का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
इस अवसर पर प्रधान पंचायत समिति बीकानेर लालचंद आसोपा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
भाटी ने कहा कि गत तीन साल में कोलायत विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार हुआ है। चिकित्सा संस्थानों को संसाधन उपलब्ध करवाएं है। कोलायत मुख्यालय पर ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य चल रहा है। साथ ही विधानसभा के गांवों में उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी खुले हैं। एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कोलासर के स्वास्थ्य भवन का निर्माण तय समय सीमा और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण इस प्रकार से हो कि अगर आवश्यकता पड़े तो उसका विस्तार किया जा सके
इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करना राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि आमजन को गांव में ही चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करना राज्य सरकार की प्राथमिकता में है।
ग्रामीण क्षेत्रों में सब सेंटर बनने से ग्रामवासियों को बेहतर प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध होगी। सब सेंटर पर 10 प्रकार की बीमारियों की जांच निःशुल्क करवा कर विभिन्न प्रकार की बीमारियों के उपचार के लिये 50 प्रकार की दवाइयां भी निःशुल्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की गई है। उप स्वास्थ केन्द्र में परामर्श केंद्र, वेलनेस सेंटर, लेबर रूम, 2 डे केयर यूनिट, ब्रेस्ट फीडिंग रूम एवं 2 नर्स क्वार्टर की सुविधा रहेगी। उप स्वास्थ्य केन्द्र इस भवन निर्माण समय सीमा व गुणवतापूर्ण हो अधिकारी यह सुनिश्चित करें।
उन्होंने आमजन के अभाव अभियोग सुने और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर कोलासर के सरपंच राधेश्याम,पूर्व सरपंच अकासर प्रभु, राम निवास गोदारा, ओम प्रकाश सैन,भंवर लाल कोलासर, सोहनलाल शर्मा, सत्यनारायण उपाध्याय आदि उपस्थित थे।
चावड़ा बस्ती 33/11 केवी जीएसएस समय पर बने-ऊर्जा मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर बच्छासर जीएसएस पहुंचे और चावड़ा बस्ती का स्वीकृत हो चुके जीएसएस निर्माण में हो रही देरी के बारे में स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने कहा कि कार्यादेश जारी होने के बावजूद अभी तक कार्य पूरा नहीं होना गंभीर है।उन्होंने कहा कि जिस फर्म को ठेका दिया है, उससे समन्वय करते हुए कार्य समय पर पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि अगर ठेकेदार कार्य में रूचि नहीं ले रहा है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता विद्युत बी आर के रंजन सहायक अभियन्ता विद्युत सुरेश भार्गव मौजूद थे।
Add Comment