चिकित्सकों और सरकार के बीच वार्ता, नहीं बन पाई सहमति, जारी रहेगा आंदोलन
Right to Health Bill के विरोध में राज्यव्यापी संपूर्ण मेडिकल बंद सोमवार को 16 वें दिन भी जारी रहा। सुबह बड़ी संख्या में चिकित्सक के साथ अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि जेएमए सभागार पहुंचे। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने आंदोलन को समर्थन देते हुए सरकार से चिकित्सकों की न्यायोचित मांगो को मान इस गतिरोध को तुरंत समाप्त करने का आह्वान किया। वहीं सरकार के साथ हुई वार्ता में कोई सहमति नहीं बन पाई। जानकारी के मुताबिक डॉ. विजय कपूर के नेतृत्व में चिकित्सकों के 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल सोमवार दोपहर सचिवालय पंहुचा और चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत से वार्ता की। वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूरी हुई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। ऐसे में चिकित्सकों ने आंदोलन जारी रखने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ होने वाली वार्ताओं के दौर के बीच भी आंदोलन तब तक जारी रखा जाएगा जब तक कि कोई समाधान नहीं होता।
२१८ अस्पतालों से दी सरकारी स्कीम बंद करने की लिखित सहमति जयपुर के २१८ निजी अस्पतालों ने सरकारी योजना को बंद करने के लिए लिखित में अपनी सहमति दे दी है। वहीं प्रदेश के २१ जिलों से शत प्रतिशत चिकित्सालयों ने सरकारी स्कीम्स के मास डीएम्पेनलमेंट के लिखित आवेदन दे दिए हैं।
कल होगी डॉक्टर्स की महारैली मंगलवार को राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में एक बार फिर चिकित्सक महारैली का आयोजन करने जा रहे हैं जिसमें पिछले दिनों आयोजित की गई रैली से भी अधिक संख्या में चिकित्सक भाग लेंगे। इस बार चिकित्सकों को देश के अन्य राज्यों से भी समर्थन मिल रहा हे।
Add Comment