बीकानेर। विश्व चिकित्सक दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरूधरा,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बीकानेर सिटी एव भारत विकास परिषद नगर इकाई के सयुंक्त तत्वधान में रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स, मेडिकल प्रैक्टिशर्न्स सोसायटी बीकानेर, अरिस्दा के साथ मिलकर सादुलगंज स्थित रोटरी सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 80 से अधिक रक्तदान दाताओं द्वारा अपने रक्त का दान किया गया।
रोटरी मरुधरा सचिव गोविंद कल्याणी ने जानकारी देते हुये बताया कि सीएमएचओ डा. अबरार पंवार, रोटरी मरुधरा पूर्व सहायक प्रांतपाल डा. अंबुज गुप्ता व परिषद अध्यक्ष हरी किशन मोदी एवम डॉ. राहुल हर्ष, डॉ. नवल गुप्ता, डा दीप्ती वहल द्वारा उक्त शिविर का लोकार्पण किया गया । प्रथम दानदाता देवेंद्र सिंह भाटी, अनिल टुटेजा, गोविंद कल्याणी के रक्तदान से उक्त शिविर की विधिवत शुरूआत की गई।
भारत विकास परिषद के सचिव प्रदीप चौहान ने बताया कि उक्त शिविर में भारत विकास परिषद व रोटरी मरूधरा, रोटरी रॉयल्स के सदस्यगणों के साथ अनेक चिकित्सको ने रक्तदान देकर चिकित्सक दिवस पर अपनी खुशी जाहिर की।शिविर में में डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता और उनकी पत्नी शैली गुप्ता ने भी रक्त दान किया।
उक्त शिविर में चिकित्सक श्रेणी में डॉ. राहुल हर्ष, डॉ. नवल गुप्ता, डॉ. दीप्ती वहल, डॉ. शैफाली दाधीच, डा. सी एस मोदी, डा. कुलदीप मेहरा, डा. नितिन शर्मा, सहित कई चिकित्सको के साथ रोटरी क्लब से संयोजक सुधीर भार्गव, कैलाश कुमावत, शकील अहमद, डा विनय गर्ग, राहुल दीक्षित,अमित मित्तल, प्रेम जोशी, डा जय किशन खत्री,रुपिन कल्याणी, मनमोहन सिंह, राहुल माहेश्वरी, मनोज गुप्ता, अनिल भंडारी, कैलाश प्रजापत, राजेंद्र गुप्ता, ऋषि धामू, जगदीप ओबेराय, राजेन्द्र गर्ग, वेद प्रकाश गोयल, राजीव शर्मा, एड. पुनीत हर्ष आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
संस्थाओं द्वारा आने वाले सभी रक्तदान दाताओं हेतु अल्पाहार, जूस, दूध, छाछ की व्यवस्था रखी गई थी।
Add Comment