NATIONAL NEWS

चुनावी माहौल में बढ़ी ‘बाबा किरोड़ी’ की सुरक्षा, राजस्थान में हो रहे ED के एक्शन से जानिए क्यों निकाला जा रहा कनेक्शन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

चुनावी माहौल में बढ़ी ‘बाबा किरोड़ी’ की सुरक्षा, राजस्थान में हो रहे ED के एक्शन से जानिए क्यों निकाला जा रहा कनेक्शन

राजस्थान के बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा की याचिका पर केंद्र सरकार ने उन्हें विशेष सुरक्षा प्रदान की है। इसके पीछे रीट पेपर लीक मामले में ईडी की कार्रवाई का आरोप है। समर्थकों की मांग पर केंद्र सरकार ने उन्हें 9 गनमैन सुरक्षा में उपलब्ध कराया है। इसके चलते उनकी सुरक्षा के लिए चिंता जता रही है। अबरार और किरोड़ी समर्थकों के बीच तनातनी बढ़ी हुई है।

जयपुर : राजस्थान में बीते दिनों रीट पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई की गई। इसको लेकर चर्चा है कि ईडी की यह कार्रवाई बीजेपी के सांसद किरोड़ी लाल मीणा के इशारे पर की गई है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद केंद्र सरकार ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा को विशेष सुरक्षा प्रदान की है। बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा गहलोत सरकार को काफी समय से जमकर घेर रहे हैं। इसको लेकर किरोड़ी लाल के समर्थक केंद्र सरकार से उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। किरोड़ी लाल के समर्थकों की मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें विशेष सुरक्षा प्रदान की है।

समर्थकों का मानना है किरोड़ी लाल की जान को खतरा

बता दें कि, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा काफी समय से गहलोत सरकार को जमकर निशाना बना रहे हैं। चाहे रीट पेपर लीक मामला, भ्रष्टाचार, लाल डायरी हो या लॉकर से नकदी मिलने का मामला हो। इन सभी मुद्दों को लेकर किरोड़ी लाल मीणा गहलोत सरकार पर जमकर हमलावर बने हुए हैं। वहीं राजस्थान की सियासत में इस बात को लेकर चर्चा है कि बीते दिनों डोटासरा और ओमप्रकाश हुड़ला के निवास पर हुई ईडी की कार्रवाई किरोड़ी लाल के इशारे पर हुई है। इसके चलते समर्थकों को किरोड़ी लाल की जान को खतरा होने की आशंका है। उन्होंने केंद्र सरकार से किरोड़ी लाल मीणा को विशेष सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। इस पर केंद्र सरकार ने किरोड़ी लाल मीणा को 9 गनमैन सुरक्षा में उपलब्ध कराए हैं। जो उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैनात रहेंगे।

हुडला ने आरोप लगाया कि ईडी की कार्रवाई किरोड़ी के इशारे पर

बीते दिनों ईडी की कार्रवाई महुआ के विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के निवास पर हुई। इस कार्रवाई के बाद रात को विधायक हुडला ने किरोड़ी लाल मीणा को जमकर आड़े हाथ लिया। इसमें उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा पर द्वेषता पूर्वक राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके इशारे पर ईडी की कार्रवाई हुई है। उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा को खुले तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनमें हिम्मत है तो वह उनके सामने चुनाव लड़कर बताएं। वह उनको हराकर भगा देंगे। इस दौरान समर्थकों के बीच हुडला के फूट-फूट कर रोने का एक वीडियो भी सामने आया था।

दिनेश खोड़निया ने भी किरोड़ी को दी चेतावनी

बीते दिनों डूंगरपुर जिले में भी अशोक गहलोत के करीबी और कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया के घर पर ईडी की कार्रवाई हुई। इसको लेकर खोड़निया ने भी किरोड़ी को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि किरोड़ी उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। ईडी की कार्रवाई राजनीतिक दबाव के चलते हो रही है। उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल ने गलत जगह हाथ डाल दिया है। मैं उनके खिलाफ मानहानि का केस करूंगा। उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल ब्लैकमेलिंग करने की राजनीति करते हैं।

दानिश अबरार और किरोड़ी समर्थकों के बीच भी बढ़ी तनातनी

कांग्रेस नेताओं को घेरने वाले किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर सीट से इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इसी सीट से कांग्रेस ने अपने मौजूदा विधायक दानिश अबरार को मैदान में उतारा है। बीते दिनों दानिश अबरार पर हमला के बात सामने आई थी, जिसे लेकर उन्होंने बताया कि भीड़ के एक हूजूम ने उन पर हमला किया और उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। इस हमले में किरोड़ी समर्थकों का हाथ होने की कांग्रेस नेता आशंका जता रहे थे। वहीं किरोड़ी मीणा इस घटनाक्रम पर यह कह चुके हैं कि यह हमला दानिश अबरार ने खुद अपने ऊपर करवाया है। ऐसे में दानिश अबरार और किरोड़ी लाल मीणा तथा दोनों के समर्थक के बीच भी तनातनी का माहौल बना हुआ है। लिहाजा किरोड़ी लाल मीणा की सुरक्षा बढ़ाने की एक वजह यह भी मानी जा रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!