NATIONAL NEWS

चुनावी राज्य राजस्थान में AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भरेंगे हुंकार, 30 सीटों पर पार्टी की नजर, पढ़े ख़बर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*चुनावी राज्य राजस्थान में AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भरेंगे हुंकार, 30 सीटों पर पार्टी की नजर*
Rajasthan Election एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी 18 और 19 फरवरी को राज्य के भरतपुर और टोंक जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके पहले पिछले सितंबर महीने में असदुद्दीन ओवैसी राजस्थान का दौरा किया था। ओवैसी शनिवार को भरतपुर के कमान में एक रैली को संबोधित करेंगे।
इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। राजस्थान में अपनी पार्टी का आधार मजबूत करने की कोशिश में एआईएमआईएम (All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen) जुट गई है। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी 18 और 19 फरवरी को राज्य के भरतपुर और टोंक जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके पहले पिछले सितंबर महीने में असदुद्दीन ओवैसी राजस्थान का दौरा किया था।
*ओवैसी टोंक जाकर करेंगे रैली*
पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक ओवैसी शनिवार को भरतपुर के कमान में एक रैली को संबोधित करेंगे। दौरे की शुरुआत वे टापूकड़ा (अलवर) से करेंगे, जहां वह पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और फिर रामगढ़ में ‘जनसंपर्क’ कार्यक्रम करेंगे। पार्टी के राज्य संयोजक जमील खान ने कहा, ‘रविवार को ओवैसी टोंक जाएंगे और गांधी मैदान में एक सार्वजनिक रैली करेंगे।’
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) शनिवार को राज्य के अलवर-भरतपुर दौरे के दौरान मेवात क्षेत्र में कामन, रामगढ़, नगर और तिजारा सहित छह विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। बता दें कि पार्टी इन सीटों से चुनाव लड़ने की योजना बना रही है।
*30 सीटों पर पार्टी की नजर*
जमील खान ने कहा, ‘हमने 30 सीटों की पहचान की है, जहां पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। हम जयपुर में आदर्श नगर किशनपोल और हवामहल, जोधपुर में सूरसागर और बाड़मेर, जैसलमेर, सीकर, झुंझुनू, नागौर, टोंक, सवाईमाधोपुर, अलवर और भरतपुर जैसे जिलों की अन्य सीटों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी इस चुनाव में अल्पसंख्यक मामलों, विकास और शिक्षा के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी।
उन्होंने आगे जानकारी दी कि साल 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए बड़े वादों के बावजूद, टोंक में विकास नहीं हुआ । विधायक सचिन पायलट से टोंक को कोई फायदा नहीं हुआ। मेवात क्षेत्र का भी यही हाल है। बता दें कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट टोंक से विधायक हैं, जबकि राज्य की शिक्षा मंत्री जाहिदा खान कमान से विधायक हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!