चोरी के शक में युवक को न्यूड कर घुमाया:गली में लाठियों-लातों से पीटा; फोन चुराने का आरोप लगाकर अमानवीयता
नागौर में सदर थाना इलाके के बासनी बेहलीमा गांव में एक युवक को चोरी के मामले में ग्रामीणों ने न्यूड कर लाठी और लात-घूंसों से पीटा। उसको न्यूड कर गांव के मुख्य बाजार और सड़कों पर घुमाया। इस दौरान युवक हाथ जोड़ता रहा। लेकिन, किसी ने उसकी एक नहीं सुनी।
सदर थाना इंचार्ज सुखराम चोटिया ने बताया- युवक की पिटाई के वीडियो सामने आए हैं। ये वीडियो बासनी बेहलीमा गांव के हैं। वीडियो की जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे। हालांकि किसी भी व्यक्ति ने अभी तक इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी।
वीडियो में नजर आ रहा है कि बच्चों और महिलाओं की मौजूदगी में युवक को नंगा कर गांव की गलियों में घुमाया गया और मारपीट की।
पैरों पर लाठियां बरसाईं, धमकाते रहे
सामने आए वीडियो में एक शख्स हाथ में लाठी लिए युवक को धमकाता दिख रहा है। इसके बाद वह युवक के पैरों पर लाठी बरसाना शुरू कर देता है। भीड़ में से एक शख्स युवक को जोर से लात मारता है, जिससे युवक दीवार से टकराता है।
एक अन्य वीडियो में युवक सड़क पर गिरा हुआ है। लोग उसे लातों से पीट रहे हैं। जानकारी के अनुसार युवक बासनी बेहलीमा गांव का रहने वाला शकील उर्फ छतरी पुत्र अल्लाह बक्श बांगी है। उस पर लोगों ने मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगाया था।
लोगों का कहना है कि युवक आदतन अपराधी है। इस बार जब रंगे हाथ पकड़ा गया तो भीड़ के हत्थे चढ़ गया। पिटाई के दौरान बासनी बेहलीमा गांव के ही किसी युवक ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
रहम की भीख मांगता रहा
युवक पर लोगों ने जमकर लात-घूंसे और लाठी-डंडे बरसाए। वह रहम की भीख मांगता रहा। किसी को तरस नहीं आया। किसी ने उसे भीड़ से छुड़ाने की कोशिश नहीं की बल्कि वीडियो बनाते रहे। मारो-मारो चिल्लाते रहे। चोरी का शक था तो पुलिस को सूचना देने के बजाय लोगों ने खुद ही अमानवीय तरीके से बीच बाजार उसे सजा दी। गांव के लोगों का कहना है कि युवक आदतन अपराधी है। वह कई बार चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया है। इस बार जब उसे रंगे हाथ पकड़ा गया तो भीड़ के हत्थे चढ़ गया।
Add Comment