बीकानेर। शिक्षाविद् गिरिराज खैरीवाल ने गंगाशहर के चौपड़ा बाड़ी क्षेत्र में प्राईमरी स्कूल खोले जाने की मांग शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला से की है। अपने जयपुर प्रवास के दौरान शुक्रवार सुबह खैरीवाल ने डॉ कल्ला के निवास स्थान जाकर उनसे अगले सत्र 2022-23 से ही चौपड़ा बाड़ी क्षेत्र में राजकीय प्राईमरी स्कूल खोलने की पुरजोर पैरवी की।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सरकारी स्कूल की बहुत अधिक आवश्यकता है। यहां हर जाति वर्ग एवं हर आय वर्ग के निवासी रहते हैं। इस क्षेत्र में मजदूर तबके के लोग भी रहते हैं। यहां राजकीय स्कूल खोले जाने से सबको शिक्षा का राज्य सरकार का उद्देश्य कारगर होगा। खैरीवाल ने बताया कि शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने इस संबंध में तुरंत प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए अपने निजी सहायक को निर्देशित किया।
Add Comment