NATIONAL NEWS

छात्र संघ की मॉडल वर्कशॉप होते हैं विश्वविद्यालय – चंद्रशेखर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

एमजीएसयू छात्रसंघ 2022-23 का उद्घाटन समारोह हुआ आयोजित

बीकानेर। एमजीएसयू बीकानेर के छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन चंद्रशेखर ने कहा भारत विश्व गुरु रहा है और इससे पुनः वही सर्वोच्च स्थान दिलाने में आधुनिक युग के युवाओं की शक्ति पूरी तरह सक्षम है बशर्ते वे एकजुट रहें और कर्म के प्रति निष्ठावान हों । आगे बोलते हुये उन्होंने कहा कि विवेकानंद बनो, दयानंद बनो। छात्रसंघ की मॉडल वर्कशॉप विश्वविद्यालय ही हुआ करते हैं। वे एमजीएसयू छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम में मंच से अपनी बात रख रहे थे।
एमजीएसयू की मीडिया प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऑडिटोरियम में एमजीएसयू छात्रसंघ का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।अध्यक्षता कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने की तो वहीं पावन सानिध्य श्री श्री 1008 स्वामी श्री दयानंद सरस्वती जी महाराज, देवी कुंड सागर आश्रम बीकानेर का रहा।
मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान पूरण सिंह शाहपुरा ने भारत के गौरवशाली इतिहास का स्मरण छात्रों को करवाया। इससे पूर्व मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर अतिथियो द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। स्वागत नृत्य इतिहास विभाग की ऐश्वर्या पुरोहित द्वारा प्रस्तुत किया गया। अति विशिष्ट अतिथि पूर्व आबकारी व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि समय की पाबंदी का महत्व समझना युवा पीढ़ी के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों की भी अपने उद्बोधन में चर्चा की।
छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह तंवर ने स्वागत भाषण पढ़ा। उद्घाटन समारोह का संचालन करते हुए इतिहास विभाग की डॉ. मेघना शर्मा ने छात्रसंघों के महत्व को प्रतिपादित करते हुये कहा कि छात्रसंघ भविष्य की राजनीति की पौधशाला कहलाते हैं क्योंकि वह लोकतांत्रिक राजनीति के लिए आधार तैयार करने का कार्य करते हैं।
विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष भँवर पुरोहित ने विद्यार्थियों को जातिवाद व किसी भी प्रकार के अन्य वाद से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया तो वहीं हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास ने विद्यार्थियों को देशहित में भी कार्य करने हेतु प्रेरित किया। क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्रीमान करण प्रताप सिंह सिसोदिया की भी मंच पर उपस्थिति रही।
मंच से छात्र संघ अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह तंवर, महासचिव योगेश सारस्वत, संयुक्त सचिव वर्षा सेन का स्वागत व अभिनंदन मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया गया। स्वागत की कड़ी में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व छात्र गतिविधियों के संचालन में प्रमुख सहयोग देने वाले विद्यार्थियों को भी मंच से सम्मानित किया गया।
सेवा आश्रम के 41 बच्चों का विमंदित बच्चों का मंच से स्वागत सत्कार किया गया।
नाल कॉलेज के खेलकूद प्रशिक्षक जिन्होंने आव्हान 2022 यूथ फेस्टिवल आयोजित करने में महत्वपूर्ण सेवाओं का निर्वहन किया था, का भी मंच से सम्मान किया गया।
समारोह समारोह में गजनेर के सरपंच जेठाराम कुम्हार का भी सम्मान किया गया।
समारोह में प्रो॰ अनिल कुमार छंगाणी, प्रो॰ राजाराम चोय, डॉ॰ धर्मेश हरवानी, डॉ॰ अभिषेक वशिष्ठ, डॉ॰ प्रभु दान चारण, उपकुलसचिव डॉ॰ बिट्ठल बिस्सा के अतिरिक्त पार्षद सुधा आचार्य, शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य, देहात भाजपा अध्यक्ष जालम सिंह भाटी, अविनाश जोशी, ताराचंद सारस्वत उपस्थित रहे।
आयोजन समिति में प्रमुख रूप से रविन्द्र सिंह भाटी, दिनेश ओझा, अरूण कल्ला, रणजीत सिंह, देवेंद्र सिंह शेखावत, प्रदीप राजपुरोहित, मनमोहन सुथार, ऋषिराज सिंह आसलसर व सीमा राजपुरोहित का विशेष योगदान रहा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!