बीकानेर, 5 फरवरी। जनसंपर्क कार्यालय के तीन कार्मिक विभिन्न पदों पर पदौन्नत हुए हैं। सोमवार को कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इनका अभिनंदन किया गया।
उल्लेखनीय है कि जनसंपर्क विभाग द्वारा गत दिनों वरिष्ठ सहायक बृजेंद्र सिंह को सहायक प्रशासनिक अधिकारी और प्रियांशु आचार्य तथा परम नाथ सिद्ध को वरिष्ठ सहायक के रूप में पदौन्नत किया गया है। इस दौरान जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य, जनसंपर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह, फिरोज खान, आनंद सिंह बिदावत, सुशील चौधरी और सोनू कच्छावा मौजूद रहे। तीनों कार्मिकों को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर इन्हें शुभकामनाएं दी गई।
Add Comment