इन्सानियत का पैगाम इस्लाम कि पहचान हैं और इस पैगाम को आम करना हमारा फ़र्ज़ – युनूस मंसूरी राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय मंसूरी समाज जिला उपाध्यक्ष युथ आईकन रक्तवीर अकील मंसूरी ने अपने जन्मदिन पर बेटियों के साथ जाकर सरल ब्लड बैंक उदयपुर में अपना एस डी पी डोनेट किया। इस मौके पर उन्होंने कहा की अपनी बेटियों को यही शिक्षा देनी चाहिए कि जरूरत पड़ने पर बेटियां भी रक्तदान अवश्य करे और मानवता के पुनित कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए किसी जरूरतमंद को अपना रक्तदान कर देने से मन को बड़ा सुकून मिलता हैं हम अपने किए हुए रक्तदान से किसी का जीवन बचाने में सहायक होते हैं और यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा हैं।
गौरतलब है कि अकील मंसूरी ने कोरोना काल में रमजान के पहले रोजे पर अपना रोजा तोड़ एस डी पी दान कर लोगो की जान बचाने में अपना योगदान दिया है अब तक 11 प्लाज्मा और एस डी पी और 24 बार अपना रक्तदान कर देश विदेश में मंसूरी समाज कि एक अलग पहचान बनाई इसलिए राष्ट्रीय मंसूरी समाज राष्ट्रीय अवार्ड के लिए जल्द इनका नाम भारत सरकार को प्रेषित करेगा।
Add Comment