NATIONAL NEWS

जयपुर एयरपोर्ट ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड:पहली बार एक दिन में 19,717 यात्रियों का रहा आवागमन

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर एयरपोर्ट ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड:पहली बार एक दिन में 19,717 यात्रियों का रहा आवागमन

प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक फोटो।

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने मंगलवार के दिन एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। इतिहास में पहली बार 12 नवंबर को जयपुर एयरपोर्ट पर सर्वाधिक 19 हजार 717 यात्रियों का आवागमन रहा। जो जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना के बाद से अब तक का सबसे अधिक यात्री भार है।

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की भरमार रही। इनमें 17 हजार 768 घरेलू यात्रियों का जयपुर एयरपोर्ट पर आवागमन रहा। जबकि 1947 अंतर्राष्ट्रीय यात्री जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। जो अब तक का सर्वाधिक यात्रियों के आवागमन का रिकॉर्ड बन चुका है। बता दें कि इससे पहले 5 नवंबर के दिन इसी महीने 19 हजार 411 यात्रियों का जयपुर एयरपोर्ट पर आवागमन हुआ था। जो अब तक का सर्वाधिक था लेकिन अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक सप्ताह बाद ही जयपुर एयरपोर्ट ने यात्रियों के आवागमन का नया रिकॉर्ड बना लिया है।

जयपुर एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से पर्यटन सीजन की शुरुआत के साथ ही विंटर शेड्यूल की नई उड़ान जोड़ने से यात्रियों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में नई उड़ान शुरू होने के साथ ही नए गंतव्य जयपुर से जुड़ने के बाद यात्रियों की संख्या में और ज्यादा इजाफा होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर से जयपुर की कनेक्टिविटी और ज्यादा बढ़ जाएगी। ऐसे में अगले सप्ताह से स्पाइसजेट और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी एयरलाइंस कंपनियां जयपुर से वाराणसी, अमृतसर, अहमदाबाद, मुंबई, गुवाहाटी और पुणे जैसे शहरों के लिए रोज उड़ान शुरू करने जा रही है। जिससे यात्रियों की संख्या में और ज्यादा इजाफा होने की संभावना बनी हुई है।

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में जयपुर देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में 13वें नंबर पर रहा है। अप्रैल 2023 से लेकर मार्च 2024 तक यात्रीभार और फ्लाइट संचालन के जारी आंकड़ों में जयपुर एयरपोर्ट से पिछले साल की तुलना में 7 लाख अधिक यात्रियों ने यात्रा की है। जबकि पिछले साल 47.64 लाख यात्रियों ने जयपुर से सफर किया था।

  • जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रीभार और फ्लाइट संचालन
  • साल 2022-23 में जयपुर एयरपोर्ट से 47.64 लाख यात्रियों ने सफर किया।
  • साल 2023-24 में यात्रियों का आंकड़ा 54.66 लाख रहा।
  • साल 2022-23 में जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 13,053 यात्रियों का आवागमन था।
  • साल 2023-24 में रोजाना औसतन 14,976 यात्रियों का आवागमन रहा।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!