जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 1.34 करोड़ का सोना:दोनों तस्कर प्राइवेट पार्ट में 1-1 किलो गोल्ड छुपाकर लाए, दिल्ली जाकर वापस लौटने वाले थे
जयपुर
फाइल फोटो
जयपुर एयरपोर्ट पर देर रात मस्कट (ओमान) से जयपुर आए प्लेन में बैठे दो पैसेंजर से 2 किलो सोना बरामद किया गया है। दोनों तस्कर राजस्थान के रहने वाले हैं। जो जयपुर में सोने की सप्लाई देकर दिल्ली से दूसरी फ्लाइट के जरिए फिर मस्कट जाने वाले थे। दोनों को जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पकड़ लिया गया। दोनों ने सोने को प्राइवेट पार्ट (रेक्टम) में छुपा रखा था।
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि इंटेलिजेंस को सूचना मिली थी की देर रात मस्कट से आने वाली फ्लाइट OV795 से दो यात्री जयपुर में लैंड करने वाले हैं। इनके पास बड़ी मात्रा में सोना हो सकता हैं। इस पर कस्टम की सभी टीमें रात को एक्टिव हो गईं। रात 1.30 बजे दोनों यात्रियों को एयरपोर्ट पर जांच के दौरान रोका। उन्हें कस्मट ऑफिस में ले जाकर पूछताछ की गई। दोनों ने सोना होने से इनकार कर दिया। इस पर दोनों के सामान की जांच की गई। दोनों के सामान से गोल्ड बरामद नहीं हुआ।
दोनों तस्करों से गहनता से पूछताछ की गई। दोनों ने प्राइवेट पार्ट (रेक्टम) में गोल्ड होने की बात स्वीकारी। इसके बाद दोनों ने अपने रेक्टम से 2 किलो गोल्ड निकाला। इसकी बाजार कीमत करीब 1 करोड़ 33 लाख 84 हजार रुपए है। एक तस्कर के रेक्टम से 1045 ग्राम गोल्ड निकला। इसकी बाजार कीमत 66.98 लाख है। वहीं, दूसरे तस्कर के रेक्टम से 1043 गोल्ड निकला। इसकी बाजार कीमत 66.85 लाख रुपए है। दोनों तस्करों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया जाएगा।
गोल्ड तस्करी के 2 नए ट्रेंड
साड़ी में सोने के धागों से वर्क कराना, प्लेन में सीट के नीचे छुपा कर लाना, ट्रॉली बैग, प्रेस, सिलाई मशीन, टॉर्च, इंडक्शन कुकर, रेडियो और अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीजों में और जूतों के अंदर गोल्ड छिपाकर तस्करी के 10-12 तरीके अब पुराने हो चुके हैं। नए तरीके हैरान करने वाले हैं…
- कंडोम में गोल्ड को पेस्ट बनाकर रेक्टम (गुदा) में छुपाकर लाया जा रहा है।
- अंडरगारमेंट्स के अंदर गुप्त पॉकेट बनाकर।
तस्करी के लिए बदल देते हैं गोल्ड का रंग और फॉर्म
गोल्ड एक कठोर और दुनिया की सबसे महंगी धातुओं में से एक है। तस्करी के लिए सबसे पहले इसकी पहचान सुनहरे रंग को ही बदल देते हैं। केमिकल के जरिए सोने को व्हाइट या पिंक कर दिया जाता है। ताकि एयरपोर्ट पर सामान खुलवाकर कोई अधिकारी चेकिंग करे तो उसकी समझ में नहीं आए कि ये क्या चीज है।
दूसरा तरीका गोल्ड को लिक्विड पेस्ट में बदलने का है। इससे गोल्ड एक जेल की तरह बन जाता है, जिसे किसी भी आइटम में आसानी से भरा जा सकता है। अगर कोई महिला यात्री है, तो वह उसे नेल पॉलिश की डिब्बी में भी भरकर ला सकती है।
Add Comment