जयपुर की निलाशी पीएम मोदी से करेगी परीक्षा पर चर्चा:शिक्षा मंत्रालाय ने 29 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के लिए बुलाया
जयपुर
जयपुर के राजकीय महाराजा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटी चौपड़ जयपुर की छात्रा निलाशी शर्मा 29 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संग परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होगी। राष्ट्रीय कला उत्सव 2023-24 में शास्त्रीय गायन में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली इस छात्रा को सफलता के बाद शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार इस चर्चा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
ये कार्यक्रम नई दिल्ली में 29 जनवरी को होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों संग बातचीत के दौरान परीक्षा के तनाव को कम करने और परीक्षा की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम में देशभर से 4 हजार से प्रतिभागी शामिल होंगे। कक्षा 12वीं कला वर्ग की छात्रा नीलीशा को आज दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए भी बुलाया गया है।
इस मौके पर आज विद्यालय प्रांगण में छात्रा का सम्मान किया। विद्यालय विकास प्रंबधन समिति के सदस्य और अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोविन्द नाटाणी, विद्यालय प्रधानाचार्य पुखराज आर्य ने विद्यालय की छात्रा का ढोल नंगाडे और माला साफा पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर आई आर नियाजी सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
Add Comment