NATIONAL NEWS

जयपुर की मरुधर कंवर बनीं मिसेज जैसलमेर:ससुराल वाले प्रोग्राम देख रहे थे तो घूंघट निकाला; अनोप सिंह ने 60 सेकेंड में साफा बांधा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर की मरुधर कंवर बनीं मिसेज जैसलमेर:ससुराल वाले प्रोग्राम देख रहे थे तो घूंघट निकाला; अनोप सिंह ने 60 सेकेंड में साफा बांधा

जैसलमेर4 घंटे पहले

जैसलमेर में हो रहे इंटरनेशन डेजर्ट फेस्टिवल में मिस मूमल प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने सज-धजकर हिस्सा लिया। - Dainik Bhaskar

जैसलमेर में हो रहे इंटरनेशन डेजर्ट फेस्टिवल में मिस मूमल प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने सज-धजकर हिस्सा लिया।

जैसलमेर में तीन दिवसीय इंटरनेशनल डेजर्ट फेस्टिवल की आज से शुरुआत हुई। फेस्टिवल के पहले दिन मिस्टर डेजर्ट और मिस मूमल चुनी गई। साथ ही साफा, मूंछ और मिसेज जैसलमेर प्रतियोगिताएं हुईं। इन्हें देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

इससे पहले लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में हुई आरती के साथ ही इसका आगाज हुआ। इसके बाद 9.30 बजे गड़ीसर झील से सोनार दुर्ग होते हुए पूनम सिंह स्टेडियम तक शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में दुनियाभर से आए पर्यटक शामिल हुए। साथ ही, स्थानीय लोगों और कलाकारों ने शोभायात्रा की झांकी में भाग लिया।

इंटरनेशनल डेजर्ट फेस्टिवल के लिए गोल्डन सिटी की सजावट की गई है। चौराहों की डेकोरेशन के साथ ऐतिहासिक स्थलों पर रंग बिरंगी रोशनी की गई है, जिसका नजारा शाम को कल्चरल नाइट में देखने को मिलेगा।

अपडेट्स

05:14 PM22 फ़रवरी 2024

मरुधर कंवर को मिसेज जैसलमेर का खिताब

मिसेज जैसलमेर बनीं मरुधर कंवर।

मिसेज जैसलमेर बनीं मरुधर कंवर।

मिसेज जैसलमेर प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा सजी धजी और राजस्थानी वेशभूषा में मरुधर कंवर ने मिसेज जैसलमेर का खिताब दिया जाता है। इस दौरान 10 महिलाओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

मरुधर कंवर के पति महेंद्र सिंह पीटीआई हैं। जयपुर की रहने वाली है और इमिटेशन ज्वेलरी का काम करती है। खासकर राजपूती बैंगल्स का। एक 7 साल का बच्चा है। इंटरनेट पर डेजर्ट फेस्टिवल में होने वाली इस प्रतियोगिता के बारे में सुना था। घर का ही पहनावा पहना था। घूंघट इसलिए डाला था, जो हमारी परंपरा है और ससुराल वाले भी यही कार्यक्रम देख रहे थे लाइव।

05:11 PM22 फ़रवरी 2024

रविंद्र जोशी की सबसे अच्छी मूंछे

मूंछ प्रतियोगिता में विजेता रहे रविंद्र सिंह को सम्मानित करते हुए।

मूंछ प्रतियोगिता में विजेता रहे रविंद्र सिंह को सम्मानित करते हुए।

मूंछ प्रतियोगिता में 36 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सटीक और सधी हुई बढ़िया मूंछों के लिए मुकाबला हुआ। इस दौरान बीकानेर के रविंद्र जोशी बढ़िया मूंछों के साथ विजेता घोषित हुए। वहीं गेनाराम और अमृत लाल दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर चेतन प्रकाश व पंकज कुमार दवे रहे।

05:07 PM22 फ़रवरी 2024

साफा बांधने में विदेशियों में दिखा उत्याह

फ्रांस के जेनिक ब्रुनेलिया को सम्मानित करते हुए।

फ्रांस के जेनिक ब्रुनेलिया को सम्मानित करते हुए।

साफा बांधो प्रतियोगिता में विदेशियों ने भी उत्साह के साथ हिस्सा लिया। विदेशियों को 90 सेकेंड में अपना साफा बांधना था। इस दौरान फ्रांस के जेनिक ब्रुनेलिया विजेता बने। दूसरे नंबर पर फ्रांस के टीमोथी और तीसरे नंबर पर कनाडा की इरीन रही।

05:06 PM22 फ़रवरी 2024

साफा बांधने में देसी प्रतिभागियों में अनोप सिंह पहले नंबर पर रहे

अनोप सिंह को सम्मानित करते हुए।

अनोप सिंह को सम्मानित करते हुए।

साफा बांधने की प्रतियोगिता में देसी प्रतिभागियों में अनोप सिंह विजेता बने। अनोप सिंह ने 60 सेकेंड में जैसलमेर के अंदाज में साफा बांधकर सबका दिल जीत लिया। दूसरे नंबर पर नाथू सिंह और तीसरे स्थान पर आइदान सिंह रहे।

04:46 PM22 फ़रवरी 2024

शाम को होगी कल्चरल नाइट

आज शाम कल्चरल नाइट का आयोजन होगा। जिसमें देशी-विदेशी कलाकार परफॉर्म करेंगे। पूनमसिंह स्टेडियम में आइकन्स ऑफ जैसलमेर के सम्मान के तहत पद्मश्री अनवर खान बईया और पेपे खान को सम्मानित किया जाएगा। रात 10 बजे तक संस ऑफ द सोइल्स कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पदमश्री अनवर खान बईया, पेपे खान और मेरे राम आएंगे फेम स्वाति मिश्रा प्रस्तुतियां देंगी। बॉलीवुड सेलिब्रिटी मामे खान अपने बैंड के साथ प्रस्तुति देंगे

04:32 PM22 फ़रवरी 2024

परफॉर्मेंस और कॉन्फिडेंस रखा

पारुल ने बताया कि हमारी संस्कृति, भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाना मुझे मेरी बहन से इसकी प्रेरणा मिली। वो लास्ट ईयर मिस मूमल रह चुकी है। बीकानेर में केमल फेस्टिवल में रनर अप रह चुकी हूं। पहवाना और गहनों पर कॉम्पिटिशन के तहत ध्यान रखा। परफॉर्मेंस और कॉन्फिडेंस रखा है। मेहंदी में भी मैंने महेंद्र और मूमल बनाए हैं। उनके प्रेम का दोहा भी लिखा है।

04:31 PM22 फ़रवरी 2024

मेरा हमेशा से कल्चर से जुड़ाव रहा है…

मिस्टर डेजर्ट बने कॉमर्स के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. श्रीकांत व्यास ने बताया कि 2024 में मिस्टर बिकाणा जीता था। इसके बाद तय किया कि मैं मिस्टर डेजर्ट के लिए जैसलमेर भी जाऊंगा। इसके लिए काफी तैयारी भी की। बोले- आपने मेरे परिधान देखे होंगे, मैने एक थीम पकड़ी, जो भगवान श्रीनाथजी की थी। जिसके आधार पर गले से लेकर कमर तक गहने होने चाहिए और मैंने पहने। साथ ही मुकुट भी लिया। पिछले 1 साल से लगातार दाढ़ी बढ़ाई। बीकानेर के केमल फेस्टिवल से मुझे प्रेरणा मिली, जिसके आधार पर ही मैं आगे बढ़ा।

04:13 PM22 फ़रवरी 2024

साफा बांधने में विदेशी सैलानियों ने दिखाया उत्साह

साफा बांधने की प्रतियोगिता में विदेशी मेहमानों ने भी भाग लिया।

साफा बांधने की प्रतियोगिता में विदेशी मेहमानों ने भी भाग लिया।

04:04 PM22 फ़रवरी 2024

पारुल विजय बनी मिस मूमल

डेजर्ट फेस्टिवल में बीकानेर पारुल विजय बनीं मिस मूमल।

डेजर्ट फेस्टिवल में बीकानेर पारुल विजय बनीं मिस मूमल।

04:03 PM22 फ़रवरी 2024

बीकानेर के डॉ श्रीकांत व्यास बने मिस्टर डेजर्ट

बीकानेर के डॉ श्रीकांत व्यास मिस्टर डेजर्ट चुने गए।

बीकानेर के डॉ श्रीकांत व्यास मिस्टर डेजर्ट चुने गए।

04:02 PM22 फ़रवरी 2024

मिस मूमल कॉम्पिटिशन में 12 लड़कियां शामिल हुईं

मिस मूमल प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

मिस मूमल प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

04:00 PM22 फ़रवरी 2024

मूंछ प्रतियोगिता में लोगों ने मूंछों का प्रदर्शन किया

मूंछ प्रतियोगिता में प्रदर्शन करते हुए।

मूंछ प्रतियोगिता में प्रदर्शन करते हुए।

03:59 PM22 फ़रवरी 2024

साफा बांधने की प्रतियोगिता में लोगों ने हिस्सा लिया

साफा बांधो प्रतियोगिता में भाग लेते लोग।

साफा बांधो प्रतियोगिता में भाग लेते लोग।

03:50 PM22 फ़रवरी 2024

शोभायात्रा में लोग अलग-अलग स्वांग रचाकर आए

बहरूपियों ने भी शोभायात्रा में अपनी कला का प्रदर्शन किया।

बहरूपियों ने भी शोभायात्रा में अपनी कला का प्रदर्शन किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!