जयपुर, के एनजॉइ क्लब हाउस में संपन्न हुई श्री सिद्धा समूह, सेवा भारती की मीटिंग व सावनोत्सव।
उपस्थित सभी 15 सदस्यों ने अपने -अपने विचार श्री सिद्धा द्वारा संचालित कार्यों को समाज हित में और किस प्रकार बढाये जाए, इस हेतु व्यक्त किये।
कोर्डिनेटर डा.राकेश कालरा ने समूह के अब तक के कार्यों को सिलसिलेवार बताया एवं समूह को बने एक वर्ष पूरा होने पर सभी सदस्यों को बधाई और साधुवाद दिया। डा.दिव्या वालिया ने आकर्षक गेम खिलाया, सभी ने सावन से संबंधित गाने व कविताएं सुना कर सावनोत्सव मनाया। डा.दिव्या ने बताया कि कुमुद व दुर्गेश चतुर्वेदी के गानों ने समारोह में मिठास ला दी तो प्रिया व संतोष की कविताओं ने आनंदित कर दिया।
आखिर में दिव्या ने सुरीला तराना गाया। स्वादिस्ट स्नैक्स, छोले कुलचे और चाय का आनन्द लिया। कार्यक्रम के समापन पर डा राकेश व डा दिव्या ने सभी पूर्व व नये सदस्यों को भेंट देकर सम्मानित किया एवं गायिकाओं व कवित्रियों को भी प्रतीक चिन्ह दिए गए।
कार्यक्रम में सुदेश जौली, मीनाक्षी, श्वेता,दिशा,सरोज, इंदु गुप्ता,मिथिलेश,सोनू व मुस्कान उपस्थित रहीं।
Add Comment