जयपुर के श्रीसिद्धा समूह ने बस्ती के बच्चों के साथ मनाया दिया उत्सव ।
जयपुर: 15अक्टूबर को मस्ती की पाठशाला में 10:30amसे 01.00pmतक डा.राकेश कालरा व टीम ने कार्य क्रम संपन्न किया। दीप प्रज्वलन प्रार्थना व श्लोकों से कार्य क्रम का शुभारंभ हुआ। डा.दिव्या व मीनाक्षी की देखरेख में दिया एवं रंगोली प्रतियोगिता करवायी गई। समूह की कोर्डिनेटर डा.राकेश कालरा ने स्वच्छता का महत्व समझाया साथ ही एक मनोरंजक कविता एक्शन के साथ सुनाई। दुर्गेश चतुर्वेदी ने श्रीराम की कहानी व दिवाली के त्यौहार का महत्व बताया व बच्चों से एक्शन करवा कर गीत सेउत्साह वर्धन किया। दिया व रंगोली प्रतियोगिता, डा.दिव्या व मीनाक्षी ने संपन्न करवाई तथा प्रतियोगिता के सर्वोत्तम सभी दस बच्चों को डा.कालरा व समूह सदस्यों द्वारा ईनाम दिलवाया गया।प्रश्नोत्तरी के पश्चात बम्ब बम्ब बोले मस्ती में डोले ..गीत पर सभी ने मस्त होकर नृत्य किया। बच्चों की संख्या 60 के लगभग रही। डा.दिव्या वालिया व राहुल ने बताया कि कार्य क्रम का उद्देश्य बच्चों से सुन्दर दिये बनवा कर दिवाली के अवसर पर बिक्री कर आत्मनिर्भर बनने व कौशल विकास की सीख देना है।पाठशाला के संचालक ने सभी का धन्यवाद किया व भविष्य में भी आने का आग्रह किया। श्री सिद्धा समूह से गीता पुरोहित व सुदेश जौली ने भी उपस्थित दी। सभी ने कार्य क्रम का आनन्द लिया अंत में मिठाई व बिस्कुट का वितरण किया गया।
Add Comment