
13 फरवरी से सीकर, सरदारशहर, हनुमानगढ़ शहरों को मिलेगी कनेक्टिविटी, राजस्थान रोडवेज जयपुर से गंगानगर के बीच लग्जरी बस सर्विस करेगा शुरू, अभी तक जयपुर-गंगानगर के बीच सेमी डीलक्स बस सर्विस होती है संचालित, लम्बे समय से जयपुर-गंगानगर के बीच लग्जरी बसों के संचालन की थी मांग, बस में जयपुर से गंगानगर तक जाने के लिए 825 रुपए देना होगा किराया, जबकि महिला के लिए इस दूरी का किराया 590 रुपए रहेगा, जयपुर से गंगानगर के लिए लग्जरी बस जयपुर से रोज दोपहर 2:50 बजे चलेगी, जो सीकर, हनुमानगढ़ टाउन, हनुमानगढ़ जंक्शन होते हुए रात 11 बजे गंगानगर पहुंचेगी, वापसी में यह बस गंगानगर से रोजाना सुबह 4 बजे जयपुर के लिए चलेगी, जो दोपहर 12:15 बजे तक जयपुर पहुंचेगी
Add Comment