*जयपुर डेयरी में तीसरी आंख ! चप्पे-चप्पे पर होगी CCTV से निगरानी*
जयपुर: सरस जयपुर डेयरी द्वारा संभवतया देश में पहली बार इस तरह का नवाचार किया गया है. पूरे डेयरी परिसर और कोटापूतली व दौसा स्थित प्लांट्स में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इससे डेयरी के प्रत्येक हिस्से की चौबीसों घंटे ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सकेगी. इस सुविधा का लोकार्पण आज डेयरी मंत्री प्रमोद जैन भाया और आरसीडीएफ एमडी सुषमा अरोड़ा ने किया. जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ यानी जयपुर डेयरी में अब प्रत्येक हिस्से में निगरानी कैमरों के जरिए हो सकेगी. जयपुर डेयरी प्रशासन ने इसके लिए डेयरी ऑफिस, दूध प्लांट, पाउडर प्लांट, कोटपूतली और दौसा स्थित प्लांट में सभी हिस्सों में करीब 300 कैमरे लगाए हैं. ये कैमरे हाई रिजॉल्युशन व जूम क्षमता के हैं, जिनसे करीब 2 किलोमीटर तक की दूरी में देखा जा सकता है. इसके साथ ही डेयरी के लिए दूध संकलित करने वाले और दूध सप्लाई करने वाले 278 टैंकरों में जीपीएस ट्रैकर लगाए गए हैं. इससे डेयरी प्रशासन के पास प्रत्येक टैंकर की ऑनलाइन लोकेशन उपलब्ध रहेगी. जयपुर डेयरी के इस सीसीटीवी कंट्रोल रूम सेंटर का गुरुवार को लोकार्पण किया गया. लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि डेयरी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने किया. कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि आरसीडीएफ की एमडी सुषमा अरोड़ा रहीं, जबकि अध्यक्षता जयपुर डेयरी के चेयरमैन ओम पूनिया ने की. मंत्री भाया ने फीता काटकर कंट्रोल रूम सेंटर का लोकार्पण किया और कंट्रोल सेंटर की कार्यप्रणाली को समझा. इस मौके पर डेयरी मंत्री भाया ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री संबल योजना के 2 रुपए प्रति लीटर का अनुदान बंद कर दिया था. गहलोत सरकार के इस बार फिर सत्ता में आने पर हमने न केवल इसे दुबारा शुरू किया, साथ ही इस बजट में सीएम गहलोत ने इसे बढ़ाकर 5 रुपए प्रति लीटर कर दिया है.
*डेयरी मंत्री प्रमोद जैन भाया की बड़ी बातें:-*
– दुग्ध उत्पादकों के हित के लिए सीएम गहलोत ने अनुदान बढ़ाकर 5 रुपए प्रति लीटर किया
– कैमरे लगाने का कार्य पहली बार देश में जयपुर डेयरी ने किया, इससे दूध में मिलावट रुकेगी
– RCDF की MD सुषमा अरोड़ा से इसे प्रदेश की अन्य डेयरियों में भी लागू करने काे कहा
– मैं चाहता हूं अमूल और अन्य प्राईवेट डेयरियों के उत्पाद यहां नहीं आएं
– चारे की कमी को लेकर CM गहलोत चिंतित, उन्होंने CS को समाधान के लिए कहा
– चारे डिपो की मांग पर कहा कि इसे यहां जल्द शुरू कराएंगे
दूध की रेट बढ़ाने पर जल्द कोई निर्णय करेंगे, क्योंकि डेयरी का घाटा बढ़ रहा
– पानी की कटौती रोकने को मैं जलदाय मंत्री से चर्चा करूंगा
– सभी 23 जिला दुग्ध संघों के दूध संकलन की सीलिंग लिमिट खत्म करने की घोषणा
जयपुर डेयरी में कंट्रोल रूम सेंटर के लोकार्पण कार्यक्रम में आरसीडीएफ की एमडी सुषमा अरोड़ा ने कहा कि दुग्ध उत्पादकों के हित के फैसले हम करेंगे. हमारी पहली प्राथमिकता है कि उपभोक्ताओं को गुणवत्ता युक्त दूध मिले. जयपुर डेयरी में कैमरे लगाने से दूध की गुणवत्ता सुधरेगी, ऐसी मुझे उम्मीद है. इस मौके पर जयपुर डेयरी चेयरमैन ओम पूनिया ने मंत्री प्रमोद जैन भाया और आरसीडीएफ एमडी सुषमा अरोड़ा के मार्गदर्शन की सराहना की. पूनिया बोले कि अगले 20 दिन में दूध संकलन बढ़ाकर 11 लाख लीटर प्रतिदिन करेंगे.
*आरसीडीएफ की MD सुषमा अरोड़ा का सम्बोधन:-*
– पूरे RCDF में लगभग आधा योगदान जयपुर डेयरी का
– मैं चाहती हूं कि आप 15 लाख लीटर दुग्ध रोज संकलित करें
– समितियों में जो महिलाएं पहले से जुड़ी हैं, वे अन्य महिलाओं को भी जोड़ें
– मैंने महिला अधिकारिता विभाग व ICDS से भी बात की
– आग्रह किया कि उनके लोग भी डेयरी सेक्टर में आगे आएं
– सरस पार्लर 7 साल बाद फिर शुरू किया, इसे नए स्वरूप में ला रहे
– मेरी 2 अपेक्षा हैं कि हम दूध संकलन बढ़ाएं और मिलावट को रोकें
कार्यक्रम में जयपुर डेयरी चेयरमैन ओम पूनिया ने मंत्री प्रमोद जैन भाया से मांग की कि 2 माह के लिए चारा डिपो खुल जाएं, तो पशुपालकों को मदद मिलेगी. साथ ही दूध की दरें बढ़ाने का आग्रह किया. पूनिया ने कहा कि पिछले माह दूध की दरें घटने से हमें रोजाना 20 से 25 लाख रुपए का घाटा हो रहा है. कार्यक्रम के अंत में जयपुर डेयरी के एमडी चांदमल वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया. इस मौके पर डेयरी के उप प्रबंधक प्रचार अनिल गौड़ सहित कई कार्मिकों को सम्मानित किया गया. समारोह में आरसीडीएफ के मार्केटिंग जीएम जयदेव सिंह, मंत्री भाया के विशिष्ट सहायक अरविन्द सारस्वत सहित डेयरी बोर्ड के सदस्य और सहकारी समितियों के सदस्य मौजूद रहे.

Add Comment