देखें फोटो https://twitter.com/TIN_NETWORK__/status/1723382421104595247?t=WVU3RD4tsZqXNT36RdTuFg&s=19
बीकानेर। बीकानेर जयपुर बाइपास स्थित सर्किल पर एक ट्रक और बोलेरो में हुई आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है, वहीं मृतकों को क्षतिग्रस्त वाहनों से निकालने की मशक्कत करनी पड़ी। मृतकों में एक की पहचान देराजसर निवासी हरीराम पुत्र शेराराम के रूप में हुई है जबकि दूसरे मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है , जबकि ओम प्रकाश निवासी देराजसर गंभीर रूप से घायल है।
एक बोलेरो तेजी से आ रही थी, सामने से ट्रक आ रहा था। दोनों सर्किल पर ही आमने-सामने भिड़ गए। बोलेरो पूरी तरह से ट्रक के अंदर फंस गई, जिससे उसमें सवार दो की मौके पर ही मौत हो गई। ये दोनों संभवत: बोलेरो में आगे की तरफ बैठे थे। जिसमें एक ड्राइवर भी हो सकता है। फिलहाल जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है।बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बोलेरो पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। इससे मृतकों को बाहर निकालना भी मुश्किल हो गया। तेज धमाका होने के बाद आसपास के होटल्स में बैठे लोग भागकर वहां पहुंचे। पुलिस को भी सूचना दी गई। हल्दीराम प्याऊ के पास खड़ी चेतक मौके पर पहुंची, वहीं व्यास कॉलोनी पुलिस भी पहुंच गई। घटना की सूचना मिलते ही असहाय सेवा संस्थान और खिदमतगार खादिम समिति के सेवादार भी मौके पर तत्काल पहुंचे।असहाय सेवा संस्था के ताहिर हुसैन, अब्दुल सत्तार रमजान भाई मोहम्मद जुनैद खान राजकुमार खडगावत वहां मौजूद रहे और खिदमतगार खादिम समिति के शोएब भाई अध्यक्ष हाजी जाकिर नसीम भाई की सहायता से इन्हें पीबीएम के ड्रामा सेंटर लाया गया और मोर्चरी शिफ्ट कराया गया है।
Add Comment