NATIONAL NEWS

जयपुर में गैस टंकी काटते समय लगी आग, 6 झुलसे:सिलेंडर में भरी गैस से 20 फीट दूर तक पहुंचा भभका, खेल रहे बच्चे तक झुलसे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर में गैस टंकी काटते समय लगी आग, 6 झुलसे:सिलेंडर में भरी गैस से 20 फीट दूर तक पहुंचा भभका, खेल रहे बच्चे तक झुलसे
जयपुर के हसनपुरा में कार की गैस टंकी काटते समय सोमवार देर शाम आग लग गई। ग्लाइडर से निकली चिंगारी से भभके सिलेण्डर से आग 20 फीट दूर स्थित मकान तक पहुंच गई। आग की लपटों की चपेट में आने से बाहर बैठी बुजुर्ग महिला, उसके पौते-पौती सहित सिलेण्डर काटने वाला तक झुलस गया। हादसे में झुलसे 6 लोगों को SMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस ने बताया कि हसनपुरा निवासी फरीद भाई की राजीव नगर में कबाड़ की दुकान है। शाम करीब 6:30 बजे फरीद का बेटा जुबीन कार की गैंस टंकी को काट रहा था। टंकी में गैस भरी हुई थी। ग्लाइडर से टंकी काटते से निकली चिंगारी से सिलेंडर धधक गया। सिलेण्डर में लगी आग की लपटे सामने रहने वाले अब्दुल हमीद के मकान तक पहुंच गई। हादसे के समय हमीद की पत्नी महरून निशा पौते-पोती के साथ घर के बाहर थी। आग से महरून निशा (60) , उसके पौते-पोती अवेश (6), खुशी (6), अबुब्कर (3), असरा (10), मायरा (4) और कबाड़ी फरीद का बेटा जुमीन (20) झुलस गया।

लोगों ने पहुंचाया हॉस्पिटल
सिलेण्डर काटते समय लगी आग से झुलसने पर हंगामा मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही पानी डालकर आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने आग से मामूली झुलसी असरा को घर पर प्राथमिक उपचार दिलवाया। वहीं, झुलसे 4 बच्चों सहित छहों लोगों को तुरंत एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टर के अनुसार भर्ती बच्चे करीब 10 से 35 फीसदी तक झुलसे है। कबाड़ी का बेटा जुबीन और महिला महरून 50 फीसदी तक झुलसे है। झुलसे दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!