जयपुर में घर में घुसकर महिला से रेप:विरोध करने पर परिचित ने की मारपीट, 10 साल की बेटी के किडनैप की दी धमकी
जयपुर में घर में घुसकर एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। शराब के नशे में परिचित युवक ने मारपीट कर महिला के साथ रेप किया। किसी को बताने पर बेटी को किडनैप करने की धमकी दी। पीड़िता ने करधनी थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच SHO बनवारी लाल मीणा कर रहे है।
पुलिस ने बताया कि करधनी निवासी 30 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोपी महेंद्र गुर्जर परिचित हैं, जिसका घर पर आना-जाना है। पिछले कई समय से आरोपी महेंद्र उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा है। शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर उसकी 10 साल की बेटी को उठा ले जाने की धमकी देने लगा।
आरोप है कि 26 अगस्त की रात पीड़िता और बेटी घर पर थे। बेटी के सोने के बाद आरोपी महेन्द्र गुर्जर शराब के नशे में आया। जबरन घर में घुसकर छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर मारपीट कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बारे में किसी को बताने पर बेटी को उठाकर ले जाने की धमकी दी। लगातार मिल रही धमकी से परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

Add Comment