NATIONAL NEWS

जयपुर में दो पुलिसकर्मीयों ने घूस लेकर फिर खाकी को किया बदनाम, ACB ने किया गिरफ्तार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


Jaipur: ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी (ACB) की जयपुर-प्रथम इकाई द्वारा सोमवार को कार्रवाई करते हुए सरदार सिंह (Sardar Singh) हेड कांस्टेबल और लोकेश कुमार शर्मा (Lokesh Kumar Sharma) कांस्टेबल पुलिस थाना जवाहर सर्किल, जयपुर शहर पूर्व जयपुर महानगर को परिवादी से 5 हजार रुपये रिश्वत (Bribe) राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने क्या बताया
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की जयपुर प्रथम इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि महिला की गुमशुदगी रिपोर्ट में जांच कर मुकदमा दर्ज नहीं करने तथा उसे गिरफ्तार नहीं करने की एवज में सरदार सिंह हैड कांस्टेबल और लोकेश कुमार शर्मा कांस्टेबल पुलिस थाना जवाहर सर्किल, जयपुर शहर पूर्व, जयपुर महानगर द्वारा 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगकर परेशान किया जा रहा है.
आरोपी सरदार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है
जिस पर एसीबी की जयपुर प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा (Alok Sharma) के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया, और फिर उप अधीक्षक पुलिस नीरज गुरनानी (Neeraj Gurnani) और उनकी टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए लोकेश कुमार शर्मा कांस्टेबल पुलिस थाना जवाहर सर्किल को परिवादी से 3 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी सरदार सिंह हेड कांस्टेबल के कहने पर आरोपी लोकेश कुमार शर्मा कांस्टेबल द्वारा परिवादी से पहले ही 2 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए थे. प्रकरण में आरोपी सरदार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की भी तलाशी जारी है
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.
एसीबी महानिदेशक ने समस्त प्रदेशवासियों से की अपील
एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी (Bhagwan Lal Soni) ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24×7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी. विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्रवाई करने को अधिकृत है.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!