जयपुर में शाहिद और कृति ने रिलीज किया गाना:कृति सेनन ने पूछा- कितनी लड़कियां शाहिद कपूर को प्यार करती है
जयपुर
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के प्रमोशन शुरू हो चुके है।
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के प्रमोशन के लिए बुधवार को जयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रसिद्ध सिंगल थिएटर राजमंदिर में अपनी फिल्म का नया गाना अंखियां गुलाब को रिलीज किया। राजमंदिर के बाहर गुलाब के फूलों से गाने का नाम अंखिया गुलाब लिखा गया। जहां शाहिद और कृति ने फोटो क्लिक करवाए। इसके बाद दोनों राजमंदिर में ऑडियंस से मिलने पहुंचे। यहां गुलाब के फुलों से बारिश कर दोनों का स्वागत किया गया।
राजमंदिर पर शाहिद और कृति ने फोटो क्लिक करवाए।
कृति ने पूछा- कितनी लड़कियां शाहिद कपूर से प्यार करती हैं
इस दौरान कृति ने ऑडियंस से पूछा कि कितनी लड़कियां शाहिद कपूर से प्यार करती हैं? इसके जवाब में सभी लड़कियों ने जमकर हूटिंग की। इस दौरान शाहिद ने कहा कि जब स्क्रिप्ट आई थी, तब कहा गया था कि आपको रोबोट से प्यार करना है, मैंने कहा था नहीं होगा। जब कृति ने कहा कि हो जाएगा तो मैंने भी कर लिया।
शाहिद ने ऑडियंस से पूछा कि आपको फिल्म का नाम याद हुआ क्या? मैं अभी तक याद कर रहा हूं। जयपुर आकर बहुत खुश हैं, यहां हमेशा प्यार मिला है। राजमंदिर में हमारा सॉन्ग रिलीज होना, हमारे लिए बड़ी बात है। यहां राजमंदिर के सुराना परिवार के सौरभ सुराना और मैनेजमेंट से अंकुर खंडेलवाल ने दोनों कलाकारों का स्वागत किया।
राजमंदिर के बाहर गुलाब के फूलों से गाने का नाम अंखिया गुलाब लिखा हुआ था।
फिल्म में शाहिद को रोबोट से हो जाता है प्यार
शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का ट्रेलर काफी चर्चाओं में रहा है। कृति और शाहिद की जोड़ी तो फ्रेश है, इस बार कहानी भी एकदम अलग है। फिल्म में कृति सेनन एक रोबोट बनी हैं। शाहिद कपूर रोबोटिक्स के स्पेशलिस्ट हैं। इसमें शाहिद कपूर को रोबोट बनीं कृति सेनन से प्यार हो जाता है।
राजमंदिर के सुराना परिवार के सौरभ सुराना और मैनेजमेंट से अंकुर खंडेलवाल ने दोनों कलाकारों का स्वागत किया।
कैनेडियन सिंगर मित्राज ने गाया गाना
गाने के बारे में बताते हुए स्टार्स ने कहा- ये एक लव-रोमांटिक ट्रैक है, जिसे कैनेडियन सिंगर मित्राज ने गाया, लिखा और कंपोज किया है। उनकी आवाज और कैची लिरिक्स आपको पसंद आने वाले है। इस पार्टी एंथम पर आपके भी पैर थिरकने लगेंगे। अंखिया गुलाब के कोरियोग्राफर विजय गांगुली हैं।
शाहिद और कृति ने ऑडियंस के इंटरेक्ट भी किया।
डांस नंबर ‘लाल पीली अंखिया’ पहले रिलीज हो चुका
इससे पहले फिल्म का डांस नंबर ‘लाल पीली अंखिया’ रिलीज किया गया था। इसमें शाहिद और कृति ने अपने किलर डांस से खूब चर्चा बटोरी। लंबे समय बाद अलग-अलग रोल्स करने वाले शाहिद कपूर ने इस फिल्म से अपनी डांसिंग ट्रैक पर कमबैक किया है। तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म को अमित जोशी और अराधन शाह ने मिलकर डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उटेकर हैं। फिल्म में सचिन-जिगर, तनिष्क बागची और मित्राज का म्यूजिक है। यह 9 फरवरी को वैलेंटाइन वीक में रिलीज होने वाली है।
राजमंदिर पर लगे फिल्म के पोस्टर के साथ दोनों सेलेब्स ने फोटो क्लिक करवाई।
विजिटर बुक में दोनों ने अपने अनुभवों को साझा किया।
Add Comment