जयपुर में हनीट्रेप में फांसकर लाखों के गहने-कैश ऐंठे:स्पा सेंटर में हुई थी दोस्ती, ब्लैकमेलिंग के लिए बनाया अश्लील वीडियो
जयपुर
शिप्रापथ इलाके में हनीट्रेप में फांसकर बिजनेसमैन से लाखों रुपए के गहने-कैश ऐंठने का मामला सामने आया है।
जयपुर में हनीट्रेप में फांसकर एक बिजनेसमैन से लाखों रुपए के गहने-कैश ऐंठने का मामला सामने आया है। स्पा सेंटर पर दोस्ती होने पर ब्लैकमेलिंग के लिए बिजनेसमैन के अश्लील वीडियो बनाए। बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए की डिमांड की। शिप्रापथ थाने में पीड़ित बिजनेसमैन की पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया कि मानसरोवर निवासी 30 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मालवीय नगर स्थित स्पा सेंटर में डेढ़ साल पहले उनके पति की मुलाकात सुमन (बदला हुआ नाम) से हुई थी। बातचीत के दौरान सुमन ने उसके पति से दोस्ती कर ली। नशीला पदार्थ पिलाकर ब्लैकमेलिंग के लिए अश्लील वीडियो बना लिए।
अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की डिमांड शुरु कर दी। आरोप है कि हनीट्रेप में फांसकर ब्लैकमेल कर फरवरी-2024 तक 10 लाख रुपए ऐंठ लिए। मोबाइल नहीं उठाने पर पति की शॉप पर पहुंचकर ब्लैकमेल कर सोने की चेन, अंगूठी और डायमण्ड रिंग भी ले लिए।
पिछले 10 दिन से झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर रुपयों की डिमांड कर टॉर्चर करने लगी। 6 मार्च को डरा-धमकाकर 10 लाख रुपए की डिमांड की। रुपए नहीं देने पर हनीट्रेप में फंसाने की धमकी दी। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित बिजनेसमैन की पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई।
Add Comment