NATIONAL NEWS

जयपुर में 11 साल का बच्चा चोर से भिड़ा:घर में घुसा बदमाश सीने-सिर पर सरिए से वार करता रहा, बच्चे ने पैर नहीं छोड़ा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर में 11 साल का बच्चा चोर से भिड़ा:घर में घुसा बदमाश सीने-सिर पर सरिए से वार करता रहा, बच्चे ने पैर नहीं छोड़ा

करधनी इलाके में घर में घुसे बदमाश से छठी क्लास के देवांश ने मुकाबला किया।

घर में घुसे चोर से 11 साल का बच्चा भिड़ गया। बदमाश का पैर पकड़कर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। चोर ने बच्चे पर सरिए से ताबड़तोड़ वार किए। जब भी बच्चे ने पैर नहीं छोड़ा तो उसे उठाकर दूर फेंक दिया। मामला जयपुर के करधनी इलाके का 22 सितंबर का है। घरवालों ने 26 सितंबर को पुलिस को शिकायत दी।

पुलिस ने बताया कि हरि नगर गोकुलपुरा निवासी सत्येंद्र शर्मा (42) ज्योतिष है। सत्येंद्र पत्नी स्वाति (38), बेटे देवांश (11) और दिव्य (7) के साथ यहां रहते हैं। स्वाति प्राइवेट स्कूल में टीचर है। बेटा देवांश छठी क्लास और दिव्य फर्स्ट क्लास में पढ़ता है।

22 सितंबर को स्वाति का बीएड का एग्जाम था। आमेर स्थित महाराज कॉलेज में स्वाति को एग्जाम दिलाने के लिए सत्येंद्र गए थे। इस दौरान घर में दोनों बेटे ही मौजूद थे। दोपहर करीब सवा तीन बजे छोटा बेटा दिव्य अंदर कमरे में सो रहा था। बड़ा बेटा देवांश घर के पोर्च में बैठकर खेल रहा था।

घटना के बाद भागते समय पड़ोसी के घर में लगे CCTV की फुटेज में दिखाई देता बदमाश।

घटना के बाद भागते समय पड़ोसी के घर में लगे CCTV की फुटेज में दिखाई देता बदमाश।

घर के अंदर घुसने लगा बदमाश
एक बदमाश गेट खोलकर अंदर आया। पोर्च के बैठे देवांश ने उसे देख लिया। जोर-जोर से आवाज लगाने लगा। आवाज लगाते देखकर बदमाश देवांश की ओर दौड़ा। देवांश का गला पकड़कर सरिए से सीने पर ताबड़तोड़ वार किए। जमीन पर गिरने पर देवांश ने बदमाश का पैर पकड़ लिया। बदमाश ने सरिए से देवांश के पैर और सिर पर वार किए। गला पकड़कर देवांश को उठाकर घर से बाहर फेंक दिया।

चिल्लाने पर आए पड़ोसियों को देखकर भागा
चोट लगने पर देवांश चीखने-चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर पड़ोसी घरों से बाहर निकल आए। पड़ोसियों ने देवांश को संभाला। पूछने पर उसने बताया कि घर में एक चोर घुसा था। उसके साथ मारपीट कर भाग गया। पड़ोसियों ने आसपास की गलियों में जाकर देखा, लेकिन बदमाश नहीं मिला।

घर में चोरी की नीयत से घुसे बदमाश से मुकाबला करने पर सिर और सीने पर ताबड़तोड़ वार से देवांश घायल हो गया।

घर में चोरी की नीयत से घुसे बदमाश से मुकाबला करने पर सिर और सीने पर ताबड़तोड़ वार से देवांश घायल हो गया।

इलाज के लिए पहुंचा प्राइवेट हॉस्पिटल
पड़ोसियों ने कॉल कर सत्येंद्र को घटना के बारे में बताया। सत्येंद्र ने अपने भाई अशोक और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। अशोक घायल देवांश को पास स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्‌टी दे दी गई।

पुलिस में शिकायत देने पर सोमवार शाम FIR दर्ज की गई। घर के आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगालने पर बदमाश वहां से भागते नजर आया।

पुलिस बोली- मामले की जांच चल रही
SHO बनवारी लाल मीणा का कहना है कि पुलिस को बच्चे ने बताया था कि चाकू से हमला किया है। उसके सीने और हाथ पर कई निशान मिले हैं, लेकिन वह चाकू के नहीं है। मामले को संदिग्ध मानते हुए शिकायत में रखा गया। पीड़ित की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

क्या बोला देवांश
मैं घर के पोर्च में खेल रहा था। एक 20-25 साल का युवक घर के अंदर घुसा। सीधा गेट की कुंदी खोलने लगा। मैंने बोला भैया क्या हुआ? आप कुंदी क्यों खोल रहे हो। किससे मिलना है। इतना कहते ही वह मेरी ओर दौड़ा और मेरे से मारपीट करने लगा।

बदमाश ने चाकू जैसा हथियार निकालकर सीने पर वार किया। छीना-झपटी में हथियार गिर गया। मैंने उसका पैर पकड़ लिया और चिल्लाने लगा। उसने सरिए से मेरे सिर और पैर पर वार किया। जब भी मैंने उसे नहीं छोड़ा तो मुझे उठाकर फेंक दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!