जयपुर में BJP ने खेला हिंदू कार्ड, हवा महल से महंत बालमुकुंदाचार्य को टिकट के मायने समझिए
भाजपा ने जयपुर के परकोटा क्षेत्र में हिन्दू कार्ड खेलकर यहां नए दांव रखा है। बीजेपी ने बालमुकुंद आचार्य को प्रत्याशी घोषित किया गया है। आचार्य जयपुर की बालाजी हाथोज धाम के महंत हैं और हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए आंदोलन करते रहे हैं। इस सीट से वर्तमान में कांग्रेस विधायक और गहलोत सरकार के मंत्री महेश जोशी विधायक हैं।
जयपुर : विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा ने जयपुर में हिन्दू कार्ड खेला है। जयपुर की हवामहल सीट बीजेपी ने बालमुकुंद आचार्य को प्रत्याशी घोषित किया है। बालमुकुंद आचार्य जयपुर की बालाजी हाथोज धाम के महंत हैं। वे हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए लम्बे समय से आंदोलन करते आए हैं। राजस्थान में उनकी बड़ी पहचान है। जयपुर के परकोटा क्षेत्र में बाल मुकुंद आचार्य ने ऐसे सैकड़ों स्थान बताए हैं, उनका दावा है कि उन स्थानों पहले मंदिर थे जिन्हें अब नष्ट कर दिया गया है। वे यह भी दावा कर रहे हैं कि उनके पास सैकड़ों मंदिरों के होने के प्रमाण मौजूद हैं।
हिन्दुओं की मदद में हमेशा आगे रहे हैं बाल मुकुंद आचार्य
बाल मुकंद आचार्य महाराज अखिल भारतीय संत समाज राजस्थान के प्रमुख हैं। जहां उन्हें हिन्दुओं के साथ अन्याय होता नजर आता है तो वे तुरंत उसकी मदद करने पहुंच जाते हैं। वे ऊर्जावान होने के साथ काफी सक्रिय संत हैं जो आए दिन विभिन्न मामलों को लेकर आंदोलन करते रहे हैं। हिन्दुओं के साथ होने वाले अपराध के मामलों में बाल मुकुंद आचार्य ने कई बार पुलिस थानों के बार रात रात भर धरना दिया है।
परकोटे में हिन्दू पलायन के मुद्दा रहा सुर्खियों में
जयपुर के परकोटा क्षेत्र में हिंदुओं के पलायन का मुद्दा पिछले दिनों सुर्खियों में रहा है। ऐसे कई मामले देखे गए जहां हिन्दुओं द्वारा मुस्लिमों को मकान बेचे गए। मकान का बेचान भले ही रजामंदी और आपसी बातचीत में हुआ हो लेकिन यह मुद्दा बन गया। परकोटे की कई गलियों में हिंदुओं के पलायन के पोस्टर लगे थे। ऐसे मामलों में बाल मुकुंद आचार्य भी हिन्दुओं के समर्थन में डटकर खड़े होते रहे हैं।
सैकड़ों मंदिरों को नष्ट करने का आरोप
पिछले दिनों बाल मुकुंद आचार्य ने परकोटा क्षेत्र की मुस्लिम बाहुल्य इलाके का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इन इलाकों में सैंकड़ों मंदिर बने हुए थे जिन्हें साजिश पूर्वक तोड़ कर नष्ट कर दिया गया। आचार्य ने मीडिया के समक्ष यह दावा किया कि उनके पास एक एक मंदिर के दस्तावेज मौजूद हैं। वे हर मंदिर को चिन्हित करके वापस अस्तित्व में लाएंगे।
हिन्दू वोटो के ध्रुवीकरण का प्रयास
परकोटे क्षेत्र में मुस्लिम आबादी काफी है। साथ ही हिन्दू समाज की कई जातियां भी हैं जिनमें ब्राह्मण और बनियों की संख्या जाता है। ऐसे में बीजेपी ने परकोटा क्षेत्र में हिन्दू कार्ड खेलकर वोटों के ध्रुवीकरण का प्रयास किया है। परकोटा क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में पुराने मंदिर हैं, जहां लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। ऐसे में बाल मुकुंद आचार्य को प्रत्याशी घोषित करने से बीजेपी को बड़ा फायदा मिल सकता है।
Add Comment