जयपुर: रिश्वत को भगवान का ‘प्रसाद’ मानने वाली RAS ममता यादव से जुड़ा ममला
जयपुर विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार से जुड़ा प्रकरण, निलंबित RAS ममता यादव की जमानत अर्जी पर आज हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, रामतूफान, विजय मीणा, अखिलेश कुमार की भी जमानत अर्जी पर हुई सुनवाई, राज्य सरकार की ओर से राजकीय अधिवक्ता शेर सिंह महला ने रखा पक्ष, कहा-” यह गंभीर मामला है, इसमें अनुसंधान लंबित है, मामले में अभी चालान भी नहीं किया गया है पेश”, अब 23 मार्च को होगी हाईकोर्ट में जमानत अर्जी पर सुनवाई, याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता एके गुप्ता ने की पैरवी, ममता यादव, रामतूफान, विजय मीणा सहित अखिलेश कुमार की ACB कोर्ट से हो चुकी जमानत खारिज, ACB ने पांचों को 7 फरवरी को किया था गिरफ्तार, सिद्धार्थ नगर के अरूण चौधरी ने 28 जनवरी को की थी शिकायत, पट्टे देने की एवज में लाखों रुपए मांगने का लगाया था आरोप
Add Comment